Priyanka Chopra ने बताया कब शुरू होगी Jee Le Zaraa की शूटिंग! एक साथ दिखेंगी आलिया, कैटरीना और प्रियंका
Priyanka Chopra, Alia Bhatt and Katrina Kaif in Jee Le Zaraa: बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है। फिल्म Jee Le Zaraa की शूटिंग को लेकर प्रियंका ने एक हिंट दिया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका एक साथ नजर आने वाले हैं।
Priyanka Chopra, Alia Bhatt and Katrina Kaif
- फिल्म Jee Le Zara की शूटिंग जल्द होगी शुरू।
- फिल्म की शूटिंग को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा।
- प्रियंका, आलिया और कैटरीना इस फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
हाल ही में न्यूज पोर्टल इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग साल 2023 में ही शुरू हो जाएगी। फिल्म Jee Le Zaraa को लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। दरअसल बॉलीवुड के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि इंडस्ट्री की तीन लीड एक्ट्रेस एक साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं वो भी बिना किसी लीड हीरो के। यह मूवी अपने आप में काफी अनोखी होने वाली है।
प्रियंका ने किया था आलिया और कैटरीना को फोन
इससे पहले PTI को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि मैंने सबसे पहले आलिया और कैटरीना को इस फिल्म को साइन करने के लिए कॉल किया था, क्योंकि वह इस फिल्म को तीन लीड एक्ट्रेस के साथ करने में काफी उत्सुक हैं। प्रियंका का मानना है कि इस फिल्म से आने वाले समय में एक्ट्रेस को बिना किसी होरो के ही फिल्म करने के काफी मौके मिलेंगे। प्रियंका दिल से चाहती है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करें।
बता दें कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा मेकर्स की तरफ से नहीं की गई है। हालांकि प्रियंका से पहले आलिया ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म की शूटिंग साल 2023 में शुरू की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited