आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, गुजरात टाइटंस फुल स्क्वाड, GT Players List: नीलामी के बाद हुआ गुजरात टाइटन्स का कायाकल्प, जानिए कैसी है नई टीम

IPL 2025 Auction, GT Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम तैयार कर ली है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन चल रहा है। नीलामी में गुजरात टाइटंस ने पहले दिन जमकर बोली लगाई और अपना स्क्वॉड तैयार करने में कुछ खिलाड़ी जोड़े। यहां हम आपको बताएंगे कि किन खिलाड़ियों को इस साल गुजरात ने रिटेन किया और कितने खिलाड़ियों को खरीदकर नई टीम बनाई।

IPL 2025 Auction Gujarat Titans Full Squad

गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2025 प्लेयर्स लिस्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
  • गुजरात टाइटंस ने तैयार की अपनी टीम
  • एक बार की चैंपियन हैं गुजरात टाइटंस

IPL 2025 Auction, GT (Gujarat Titans) Full Squad: आज आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन चल रहा है। ऑक्शन के पहले दिन तमाम खिलाड़ियों की बोली लगी और सभी टीमों ने नए सिरे से अपनी टीम तैयार करने के लिए बजट के मुताबिक बोलियां लगाईं। एक बार की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस ने भी अपनी टीम तैयार कर ली है। गुजरात फ्रेंचाइजी ने इस सीजन की नीलामी से पहले अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें उनके कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी शामिल रहे। इनके अलावा किन खिलाड़ियों को खरीदा गया और किन खिलाड़ियों के साथ नई टीम तैयार हुई है, यहां आपको बताएंगे।

गुजरात टाइटंस ने अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 51 करोड़ रुपये खर्च किए जो रुपये उनके टोटल ऑक्शन बजट 120 करोड़ रुपये से कट गए। ऑक्शन से पहले उनके पास 69 करोड़ रुपये बाकी थे जिससे उन्होंने नई टीम तैयार करने के लिए खरीदारी की। गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल मेंगा ऑक्शन के पहले दिन जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों सहित कुल 20 खिलाड़ियों की खरीदारी की। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को गुजरात ने रिटेन किया और कितने खिलाड़ियों को खरीदा।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (GT Retained Players List IPL 2025)

रिटेनशन खिलाड़ी का नाम कीमत
रिटेनशन 1राशिद खान (अफगानिस्तान)18 करोड़ रुपये
रिटेनशन 2शुभमन गिल (भारत)16.50 करोड़ रुपये
रिटेनशन 3साई सुदर्शन (भारत)8.50 करोड़ रुपये
रिटेनशन 4राहुल तेवतिया (भारत)4 करोड़ रुपये
रिटेनशन 5शाहरुख खान (भारत)4 करोड़ रुपये

गुजरात टाइटंस द्वारा आईपीएल 2025 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी (GT IPL 2025 Auction Buys)
खिलाड़ी का नामभूमिकाकीमत
जोस बटलर(इंग्लैंड)विकेटकीपर बैटर15.75 करोड़
मोहम्मद सिराज (भारत)तेज गेंदबाज12.25 करोड़
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)तेज गेंदबाज10.75 करोड़
प्रसिद्ध कृष्णा (भारत)तेज गेंदबाज09:50 करोड़
निशांत सिंधु (भारत)ऑलराउंडर30 लाख
महिपाल लोमरोर (भारत)ऑलराउंडर1.70 करोड़
कुमार कुशाग्र (भारत)विकेटकीपर65 लाख
अनुज रावत (भारत)विकेटकीपर 1.20 करोड़
मानव सुथार (भारत)स्पिनर 30 लाख
वॉशिंगटन सुंदर (भारत)ऑलराउंडर3.40 करोड़
अरशद खान(भारत)ऑलराउंडर1.3 करोड़
गुरनूर बराड़ (भारत)स्पिनर1.3 करोड़
शेरफेन रदरफोर्ट (वेस्टइंडीज)ऑलराउंडर 2.6 करोड़
आर साई किशोर स्पिनर 2.0 करोड़
ईशांत शर्मा तेज गेंदबाज 75 लाख
गेराल्ड कोएत्जी तेज गेंदबाज 2.4 करोड़
जयंत यादवऑलराउंडर75 लाख
ग्लेन फिलिप्स 2 करोड़
करीम जनत गेंदबाज 75 लाख
कुलवंत खजरोलिया30 लाख

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की पूरी टीम (GT Full Players List For IPL 2025)

शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा,निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर,अरशद खान, गुरनूर बराड़, शेरफेन रदरफोर्ट, आर साई किशोर, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्जी, जयंत यादव,ग्लेन फिलिप्स

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited