Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
विजय सेतुपति और सूरी की फिल्म विदुथलाई-पार्ट 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार विजय सेतुपति की फिल्म को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है।

Viduthalai Part 2
विजय सेतुपति और सूरी की फिल्म विदुथलाई-पार्ट 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें महाराजा एक्टर की ये फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है। जैसे-जैसे रिलीज की डेट पास आ रही है फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ते जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार विजय सेतुपति की फिल्म को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट क्यों मिल सकता है।
हाल ही में आईं एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएफसी इस फिल्म को इसके राजनीतिक डॉयलॉग्स के कारण ए सर्टिफिकेट दे सकती है। फिल्म मेकर्स ने अभी तक सेंसर सर्टिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अब देखना होगा की फिल्म को कौन सा सर्टिफिकेट मिलता है।
ये सितारे आएंगे नजर
विदुथलाई-पार्ट 2 विदुथलाई: पार्ट 1 का सीक्वल है। इस फिल्म में विजय सेतुपति और सोरी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। विजय सेतुपति और सोरी के अलावा इस फिल्म में भवानी श्रे, गौतम वासुदेव मेनन, राजीव मेनन, इलावरसु, बालाजी शक्तिवेल, सरवण सुब्बैया भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट बहुत हिट हुआ था। विजय सेतुपति आखिरी बार निथिलन समिनाथन द्वारा निर्देशित फिल्म महाराजा में नजर आए थे।
महाराजा ने कितनी की थी कमाई
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा को फैंस ने बहुत पसंद किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। विजय सेतुपति की इस फिल्म ने दुनियाभर में कुल 181 करोड़ रुपये की कमाई की थी। विजय सेतुपति की 'महाराजा' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की स्टोरी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। विजय सेतुपति की फिल्म को 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

कैंसर के जूझ रहीं Dipika Kakar का खाना-पीना भी हुआ मुहाल, तकलीफ के बावजूद इसलिए व्लॉग बनाने पर हैं मजबूर

Saiyaara में अहान पांडे को देख थिएटर में दीवाने हुए फैंस, शर्ट निकालकर डांस करते हुए वीडियो हुई वायरल

Shilpa Shirodkar ने करियर छोड़ विदेश में बसाया था घर, 13 साल बाद लौटकर भी बॉलीवुड में नहीं गईं वापिस; जानें क्यों

Breaking News: King के सेट पर लगी शाहरुख खान को चोट, एक्शन शूट करते हुए घायल हुए एक्टर

YRKKH Spoiler: फेरों के बीच अभिरा संग शादी से इंकार करेगा अंशुमन, अरमान और गीतांजली की उल्टी गिनती होगी शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited