आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड, SRH Players List: आईपीएल नीलामी में हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को खरीदा, ऐसी है पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स की नई टीम

IPL 2025 Auction, SRH Full Squad: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जमकर खरीददारी की और नए सिरे से अपनी टीम तैयार कर ली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने जो टीम तैयार की है उसमें उनके वो 5 धुरंधर भी शामिल हैं जिनको फ्रेंजाइजी ने नीलामी से पहले रिटेन किया था। यहां देखिए नए सिरे से तैयार हुई उनकी पूरी टीम।

IPL 2025 Auction SRH Full Squad

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेयर्स लिस्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
  • सनराइजर्स हैदराबाद की नए सिरे से टीम हुई तैयार
  • पैट कमिंस की अगुवाई में नया सीजन खेलने उतरेगी टीम

IPL 2025 Auction, SRH (Sunrisers Hyderabad) Full Squad: आईपीएल 2025 के लिए आयोजित हुई मेगा नीलामी के लिए सभी टीमों ने खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगाई है और खूब पैसा लुटाया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों के अलावा सभी टीमों को उन खिलाड़ियों को खरीदना था जिससे वो नए सिरे से अपनी टीम तैयार कर सकें। हर टीम ने 25 खिलाड़ियों का अपना कोटा पूरा करने की कोशिश की है। पिछले आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी आईपीएल नीलामी में जमकर खरीदारी की और अपनी नई टीम तैयार कर ली है।

नीलामी के पहले दिन का ऐसा रहा हाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन जैसे खिलाडटियों को टीम में शामिल किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों के साथ उनके दल में 7 विदेशी सहित कुल 20 खिलाड़ी हो गए हैं। आइए सनराइजर्स हैदराबाद ने किन खिलाड़ियों को खरीदा, कितने में खरीदा और उसके बाद उनकी पूरी टीम कैसे तैयार हुई है। खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट सब कुछ यहां पर देखिए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (SRH Retained Players List IPL 2025)

रिटेनशन खिलाड़ी का नाम कीमत
रिटेनशन 1हेनरिच क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)23 करोड़ रुपये
रिटेनशन 2पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)18 करोड़ रुपये
रिटेनशन 3ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)14 करोड़ रुपये
रिटेनशन 4अभिषेक शर्मा (भारत)14 करोड़ रुपये
रिटेनशन 5नीतीश कुमार रेड्डी (भारत)6 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा आईपीएल 2025 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी (SRH IPL 2025 Auction Buys)

खिलाड़ी का नामभूमिकाकीमत (रुपये में)
मोहम्मद शमी (भारत)तेज गेंदबाज10.00 करोड़
हर्षल पटेल (भारत)ऑलराउंडर08;00 करोड़
ईशान किशन (भारत)विकेटकीपर 11.25 करोड़
राहुल चाहर (भारत)स्पिनर03.20 करोड़
एडम जंपा(ऑस्ट्रेलिया)स्पिनर02:40 करोड़
अथर्व ताइडे (भारत)बल्लेबाज30 लाख रुपये
अभिनव मनोहर(भारत)बल्लेबाज 3.2 करोड़
सिमरजीत सिंह (भारत)तेज गेंदबाज1.5 करोड़
जीशान अंसारी(भारत) स्पिनर40 लाख
जयदवे उनादकट (भारत)तेज गेंदबाज1 करोड़
बाइडन कार्स (इंग्लैंड)तेज गेंदबाज1 करोड़
कमिंदु मेंडिस(श्रीलंका)बल्लेबाज75 लाख
अनिकेत वर्मा (भारत)बल्लेबाज30 लाख
ईशान मलिंगा(श्रीलंका)गेंदबाज 1.2 करोड़
सचिन बेबी(भारत)30 लाख
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम (SRH Full Players List For IPL 2025)

पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिच क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल,ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जंपा, अथर्व ताइडे, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह,जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट,बाइडन कार्स, कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी,

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited