सौरव गांगुली ने बुमराह की चोट पर दिया अपडेट, प्रशंसकों को नजर आई आशा की किरण

Sourav Ganguly on Jasprit Bumrah Injury Update: सौरव गांगुली ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर अपडेट जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अभी भी बहुत वक्त बचा है बुमराह पूरी तरह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं।

Jasprit-Bumrah-with-Team-Mates

Jasprit-Bumrah-with-Team-Mates

कोलकाता: जसप्रीत बुमराह के चोट की वजह से आगामी टी20 विश्व कप से बाहर होने की खबर आते ही भारतीय क्रिकेट प्रेमी निराश हो गए हैं। उन्हें 15 साल की खिताबी सूखा इस बार भी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रेव स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बुमराह की चोट के बारे में अपडेट दी है। गांगुली ने कहा है कि हम जसप्रीत बुमराह की चोट पर नजर बनाए हुए हैं। अभी भी बहुत वक्त बचा है अभी वो पूरी तरह विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में बुमराह ने की थी शानदार वापसीजसप्रीत बुमराह के पीठ में चोट लगी है। वो लंबे समय के आराम के बाद टीम में वापस लौटे थे और नागपुर में खेले टी20 में शानदार गेंदबाजी करके अपनी वापसी का ऐलान कर दिया था लेकिन हैदराबाद में खेले सीरीज के तीसरे टी20 में वो नागपुर वाला कमाल नहीं कर सके। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टी20 से पहले उन्होंने पीठ में दर्ज की शिकायत की और इसके बाद पहले मैच से बाहर हो गए। बाद में खबर आई कि वो पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने नहीं किया है अबतक कोई आधिकारिक ऐलानगुरुवार को बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने खबर दी कि बुमराह की चोट गंभीर है और वो टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। लेकिन बीसीसीआई ने उस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की थी। लेकिन अब सौरव गांगुली ने इसके बारे में बयान देकर प्रशंसकों को थोड़ी राहत दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited