पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कोच कानिटकर ने दी स्मृति और हरमनप्रीत की फिटनेस पर अपडेट

महिलाओं के टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़त से पहले टीम इंडिया के कोच ऋषिकेश कानिटकर ने स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर अपडेट दी है।

Harmanpreet-kaur-smriti-mandhana

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना(साभार VVS Laxman)

तस्वीर साभार : भाषा

केपटाउन: भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर रही हैं जिससे वह रविवार को महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पायेंगी। मंधाना (26 वर्ष) इस हफ्ते के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयीं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पायी थीं।

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगी मंधानाकार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,'स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल हैं और वह अब तक उबर रही है, इसलिये उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नहीं है और हम उम्मीद लगाये हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी। आप मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चाहते हो। हम मुकाबले के लिये पूरी तरह से तैयार हैं,माहौल अच्छा है।'

हरमनप्रीत पहले मुकाबले में उतरेंगी मैदान में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गयी हैं जो उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान लगी थी। उन्होंने कहा, 'हरमन खेलने के लिये फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिन में नेट पर बल्लेबाजी की, वह ठीक हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited