Smriti Mandhana: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, मंधाना के खेलने पर संदेह
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को करेगी। टीम पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी, लेकिन इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल स्मृति मंधाना का इस मैच में खेलने पर संदेह है। उन्हें वॉर्म-अप मैच में चोट लग गई थी।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर
केपटाउन: महिला टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्ववंदि पाकिस्तान के खिलाफ करेगी, लेकिन इस मैच से पहले जो खबर निकलकर सामने आ रही है वह टीम के चिंताजनक है। दरअसल इस मैच में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के खेलने पर सस्पेंस है। उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी, जिससे वह पूरी तरह उबर नहीं सकीं हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनके खेलने पर सस्पेंस है।
आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘ उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। अभी तक यह नहीं कह सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी।’ आस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में मंधाना तीसरे नंबर पर उतरी थी और तीन गेंद ही खेल सकी। इंजरी के कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थी ।
कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में कंधे में चोट लगी थी। हालांकि, उन्होंने फाइनल के बाद कहा था कि आराम के साथ वह ठीक हो जायेंगी। टीम को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हरमनप्रीत कौर पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी और मैदान में उतरेंगी। भारतीय टीम को विश्व कप के ग्रुप बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather Report: क्या दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए रविवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन के मौसम का हाल
नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल हुई पेरिस ओलंपिक की टी-शर्ट
ZIM vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दी तीसरे टी20 में मात, किया सीरीज पर कब्जा
मोहम्मद आमिर ने फिर किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई थी वापसी
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले भरी टीम इंडिया में वापसी की हुंकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited