Yearly Numerology Horoscope 2025
वार्षिक अंक राशिफल 2025, Ank Jyotish Mulank 1 to 9 Yearly Numerology Predictions 2025, Yearly Numerology Horoscope 2025 in Hindi: जिस जातक का जन्म किसी भी माह तथा वर्ष में 09, 18 या 27 को हुआ है वो अंक 09 के जन्मांक के प्रभाव में आएंगे उनके लिए यह वर्ष मंगलकारी है। साथ में अंक 01, 02 , 03 व 06 अंक के जातक जो पॉलिटिक्स, आईटी, मीडिया, मेडिकल तथा प्रबंधकीय फील्ड में हैं वो बहुत ही सफल रहेंगे। 08, 06 व 05 जन्मांक को भी लाभ होगा। अंक 09 मंगल जमीन या मकान क्रय करने की तरफ संकेत कर रहा है। इस वर्ष पैतृक संपत्ति को सहेजें। मकान खरीद सकते हैं किसी जमीन या मकान का विवाद खत्म होगा। गृह निर्माण के लिए 2025 बहुत बेहतर रहेगा। वर्ष 2025का वार्षिक अंकफल निम्नवत है...
स्वास्थ्य सुख में मंगल व सूर्य का प्रभाव बहुत बेहतर है। मंगल,जून, मार्च व नवम्बर में जन्मांक 06 व 05 तथा 08 के जातकों को थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता है। फरवरी तथा सितंबर में हेल्थ में जन्मांक 01 व 03 के लोग नेत्र रोग के प्रति सचेत रहें। शुगर तथा उदर विकार की समस्या आ सकती है।बीपी के मरीजों के लिए अप्रैल तथा दिसम्बर का महीना कष्टप्रद है।
फ़िल्म, आईटी, बैंकिग व मैनेजमेंट फील्ड से जुड़े जन्मांक 01 ,02 व 09 के लोग इस वर्ष सफलता की प्राप्ति करेंगे। जुलाई के बाद आफिस की तरफ से विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा। बैंकिंग, आई टी, तथा फ़िल्म फील्ड के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत अनुकूल है। इस वर्ष जॉब चेंज के अवसर बन सकते हैं। अंक 03,05 व 09 के जातक जॉब में प्रमोशन से लाभान्वित होंगे। छात्र सफल रहेंगे। व्यवसाय में प्रोग्रेस है।
इस वर्ष जन्मांक 01, 02, 03 व 09 की लव लाइफ बहुत ही सफल रहेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। जन्मांक 06 व 08 के जातकों को जीवन साथी को 17 मार्च तक स्वास्थ्य से परेशानी हो सकती है। इस वर्ष प्रेम, विवाह का रूप लेगा, इसके लिए 15 फरवरी के बाद का समय अनुकूल है।आपके लव लाइफ के लिए सितंबर का समय बेहतर है।
जन्मांक 01, 06, 04तथा 09 के लिए व्यवसाय इस वर्ष बेहतर है। आर्थिक स्थिति मार्च के बाद बेहतर रहनी चाहिए। जन्मांक 01,02 व 09 के जातक जमीन व वाहन खरीद सकते हैं। धन आगमन होगा।
अंक 01 के लिए 09 फरवरी से 09 सितंबर व शेष जन्मांक 03, 04, 07 व 09 के लिए जनवरी, मार्च, जून, सितम्बर से दिसम्बर माह तक शुभ है।
मंगल को प्रसन्न करने की जरूरत है। हनुमान जी की उपासना करें। श्री गणेश उपासना करें। तंत्र में माता काली जी की उपासना करें। गणेश जी की पूजा करें। मंगल के बीज मंत्र का जप करें। गाय को गुड़ खिलाएं। समय समय पर शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक कराते रहें। दही, मधु व माता गंगा के जल से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। माता-पिता की सेवा करें। समय समय पर वृक्षारोपण करें। अन्न दान करते रहें।जीवनसाथी का सम्मान करें। इस वर्ष का अंक स्वामी मंगल सूर्य का मित्र है। मंगल मतलब बड़े भाई व सूर्य मतलब पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। शुक्र को स्ट्रांग करना होगा। शुक्र को भी ठीक करें। जीवन साथी से हमेशा प्रेम से बोलें व समय समय पर उसके साथ धार्मिक यात्रा भी करें। मंगल को ठीक करने के लिए हर मंगलवार सुंदरकांड का नियमित पाठ करें।
वर्ष 2025 का वर्ष अंक 09 से प्रभावित होगा। 09 का स्वामी मंगल है। 01, 02 व 03 इसके मित्र अंक हैं। इस वर्ष अंकज्योतिष के हिसाब से भारत विश्व महाशक्ति बनने की तरफ अग्रसर है। राष्ट्रवाद की भावना से ओत प्रोत जनमानस अपनी विद्वता से विश्व के पटल पर छा जाएगा। 09 सितम्बर के बाद विश्व के कुछ देश युद्ध की तरफ बढ़ सकते हैं लेकिन विश्व युद्ध होते होते बच जाएगा। 09 वे महीने अर्थात सितंबर में भारत चीन विवाद बढ़ेगा तथा चीन को परास्त होना पड़ेगा। पाकिस्तान भयभीत रहेगा। इस वर्ष विश्व राजनीति में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरेगा। अंक 03 यानी गुरु का सपोर्ट आर्थिक तौर पर देश को समृद्ध करेगा। शुक्र फ़िल्म का कारक ग्रह है। अच्छी फिल्में बनेंगीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।