Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
Emergency, Azaad Movie Review Release (इमरजेंसी और आज़ाद मूवी रिव्यू), Ajay Devgn Starrer Azad, Kangana Ranaut Emergency Movie Box office Collection Live Updates: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज 17 जनवरी को रिलीज हो गई है। इसके साथ ही अजय देवगन, राशा ठडानी और अमन देवगन स्टारर फिल्म आजाद ने भी आज ही के दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। यहां दोनों फिल्मों के रिव्यू, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं।

Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
Emergency, Azaad Movie Review Release (इमरजेंसी और आज़ाद मूवी रिव्यू), Ajay Devgn Starrer Azad, Kangana Ranaut Emergency Movie Box office Collection Live Updates: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज, 17 जनवरी 2024 को रिलीज हो गई है। आज के दिन ही राशा ठडानी, अमन देवगन और अजय देवगन स्टारर फिल्म आजाद (Azaad) भी रिलीज हो गई है। इमरजेंसी की बात करें तो यह एक पॉलिटिकल-बॉयोग्राफी फिल्म है, जिसे भारतीय इमरजेंसी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनाया गया है। फिल्म में कंगना के अलावा, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी मूवी में नजर आ रहे हैं।
Emergency Box Office Collection
वहीं फिल्म आजाद के जरिए, बॉलीवुड में दो स्टार्स अपना डेब्यू कर रहे हैं। रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन। इस फिल्म में खुद अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। यहां इन फिल्मों के रिव्यू, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और फैंस रिएक्शन पर नजर डालते हैं।
Azaad Movie Review
Emergency Movie Review
Emergency Movie Review Live: मूवी में मिलेंगे कई अनसुने किस्से
फिल्म इमरजेंसी में भारतीय राजनीति के ऐसे कई अनसुने किस्से नजर आने वाले हैं जो आपको हैरान भी कर सकते हैं। इन्हें जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।Azaad Movie Review Live: बॉक्स पर ऐसा रहेगा प्रदर्शन
राशा ठडानी की इस डेब्यू फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी काफी औसत रहने वाला है। फिल्म पहले दिन 1-2 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।Emergency Movie Review Live: सच दिखाती है कंगना की फिल्म?
कंगना की फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ है, हालांकि क्या फिल्म आपको पूरी सच्चाई दिखाने वाली है? इस सवाल का जवाब दर्शकों के लिए अलग अलग हो सकता है।Emergency Movie Review Live: कैसी है बाकी एक्टर्स की परफॉर्मेंस
कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक ने भी अच्छा काम किया है।Emergency Movie Review Live: कंगना की एक्टिंग को बताया मास्टर क्लास
फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। एक्ट्रेस ने जिस तरह से पूर्व प्रधानमंभी इंदिया गांधी को पर्दे पर उतारा है, वह काफी हैरानी भरा है।Azaad Movie Review Live: आजाद को मिलेगी ऐसी शुरुआत
वहीं दूसरी ओर अगर हम आजाद की बात करें तो इस फिल्म को बड़े पर्दे पर 1-2 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन मिल सकता है।Emergency Movie Review Live: पहले दिन कितनी होगी कमाई?
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, पहले दिन रविवार को करीब 3-5 करोड़ रुपये तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ सकती है।Azaad Movie Review Live: कैसी है फिल्म आजाद?
अजय देवगन, राशा ठडानी और अमन देवगन स्टारर फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के जरिए दो नए एक्टर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।Emergency Movie Review Live: कैसी है फिल्म?
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी एक अच्छा पॉलिटिकल बॉयोग्राफी है। जिसमें इंदिया गांधी के जीवनी को काफी बेहतरीन तरीके से कंगना ने फिल्मी पर्दे पर उतारा है। मूवी को दर्शकों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Priyanka Chopra ने दुल्हन बनी भाभी की ऐसी उतारी नजर, वीडियो देख आप भी देंगे बेस्ट ननद का टैग

राम गोपाल वर्मा आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने हुए पेश, सोशल मीडिया से जुड़ा है मामला

Siddharth-Neelam Wedding: गिले शिकवे भुलाकर प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी में पहुंची परिणीति चोपड़ा, देखें तस्वीरें

Loveyapa Movie Review: जुनैद खान-खुशी कपूर की परफॉर्मेंस जीत लेगी दिल, GEN-Z लव स्टोरी देख आप भी होंगे खुश

Bareilly Ki Barfi Re-release: कृति सेनन-राजकुमार राव-आयुष्मान खुराना की तिकड़ी बनाएगी वैलेंटाइन वीक को स्पेशल, लवर्स और फ्रेंड्स सबकी हुई चांदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited