Hindi Samachar 14 November 2022: नोटबंदी, GST पॉलिसी नहीं दुकानदारों को मारने के हथियार-बोले राहुल गांधी, श्रद्धा की लाश संग रहा आफताब, पढ़ें पूरी खबर
Hindi Samachar 14 November 2022: इस बीच, श्रीनगर में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पत्रकारों को बताया- मैंने आज सारी केंद्रीय योजनाओं का रिव्यू किया है। मुझे खुशी हुई कि इन केंद्रीय योजनाओं के जो लोकल टारगेट थे वो 100% लागू हुए हैं या लागू होने जा रहे हैं।
Hindi Samachar 14 November 2022: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
Hindi Samachar 14 November 2022: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में कहा कि नोटबंदी और जीएसटी पॉलिसी नहीं हथियार हैं। ये छोटे दुकानदार को मारने के हथियार हैं। छोटे व्यापारी, मजदूर, किसान एक ही चीज रोजगार के बारे में बात करते हैं। हिंदुस्तान में ये एक ही मुद्दा है और कोई मुद्दा नहीं है। वहीं, ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने बताया कि ऑर्डर सात रूल 11 के तहत पोषणीयता पर आज फैसला आना था। मामले में 17 नवंबर की तारीख दी गई है। कोर्ट पर अत्यधिक कार्यभार के कारण याचिका की अगली सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख दी गई है। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:
श्रद्धा की लाश संग रहा आफताब, DCW चीफ ने पूछा- 6 माह तक पता ही न चला?
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब लाश के साथ कई दिन तक रहा था। वह हर रोज लाश के टुकड़े करता और रात को उन्हें ठिकाने लगाने निकलता। शव सड़े और बदबू न मारे इसलिए वह फ्रिज भी खरीद कर लाया था। इस बीच, दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस भेजा है। साथ ही सवाल उठाया है कि इतनी बड़ी घटना हो जाती है और छह महीने तक इसका पता ही नहीं चलता है...कहीं कोई गैंग तो नहीं था?
लिव इन पार्टनर को मिलते हैं ये कानूनी अधिकार,श्रद्धा की ये बात नहीं मान रहा था आफताब
मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वालकर की हत्या के खुलासे ने पूरे देश को हिला दिया है। जिस आफताब (Aftab) से वह प्यार करती थी, उसी ने उसके 35 टुकड़े कर डाले । हैवानियत की हद ऐसी की फ्रिज में रखकर हर रोज वह श्रद्धा के एक टुकड़े को जंगल में फेंकता था। दिल्ली पुलिस के अनुसार आफताब और श्रद्धा लिव-इन (Live In Relationship) में रहा करते थे। लेकिन श्रद्धा इस रिश्ते को नाम देना चाहती थी और यही से आफताब ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। और श्रद्धा की आवाज को उसने हमेशा के लिए खामोश कर दिया।
जबरन धर्मांतरण बेहद गंभीर मसला, केंद्र करे...SC
जबरन धर्मांतरण के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट ने ‘बहुत गंभीर’ करार दिया है। कोर्ट ने दो टूक कहा कि यह गंभीर केस है और मजहब की स्वतंत्रता को प्रभावित करता है। ऐसे में केंद्र को इसके लिए कदम उठाने होंगे। अदालत की यह टिप्पणी सोमवार (14 नवंबर, 2022) को आईं।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा। सोमवार (14 नवंबर, 2022) को जिलाधिकारी कार्यालय में दोपहर बाद उन्होंने पर्चा दाखिल किया। 44 वर्षीय डिंपल के नॉमिनेशन के समय पति-सपा अध्यक्ष, पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव मौजूद थे।
Delhi Trade Fair 2022 में क्या है इस बार खास?
देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेड फेयर चालू हो गया है। सोमवार को प्रगति मैदान में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इसका उद्घाटन किया।उन्होंने कहा- मुझे याद है बचपन में जब India International Trade Fair हुआ करता था, तब दिल्ली आने का मजा आता था। आनंद आता है कि 41 साल बाद भी ये परंपरा चलती आ रही है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पुराने स्थल के साथ नए हॉल भी हमारे पास हैं, जिनका उद्घाटन पीएम मोदी ने पिछले साल किया था।
US यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 की मौत, अफरा-तफरी
अमेरिका एक बार फिर फायरिंग से दहला है, बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई जिसके बाद वहां भारी अफरा-तफरी मच गई, इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से दी है, इसमें एक संदिग्ध का जिक्र है और उसका फोटो भी जारी किया है।
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स से इस टीम में जाएंगे पेसर शार्दुल- रिपोर्ट
आईपीएल 2023 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले बोर्ड नेे सभी टीमों को 15 नवंबर तक का समय दिया है कि वे उन खिलाड़ियों के नाम बताएं जिनको वे रिटेन करना चाहते हैं या रिलीज करना चाहते हैं। इसी कड़ी में तमाम टीमें अपने कदम उठाने लगी है। इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स पिछली नीलामी में भारी रकम में खरीदे गए भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को खुद से अलग करने जा रही है, लेकिन साथ ही उनको एक अन्य टीम केे साथ ट्रेड करने जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर 15 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग?
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited