Delhi Trade Fair 2022: लुभाएगा UP का पवेलियन, थीम लगाएगी मेले में चार चांद; जानें- क्या है इस बार खास?

Delhi Trade Fair, IITF 2022 Timings and Ticket Prices: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार शाम को दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की ओपनिंग के दौरान कहा कि इस मेले की थीम 'Vocal For Local, Local to Global' है।

delhi trade fair 2022

दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे ट्रेड फेयर के दौरान एक स्टॉल में सजा डेकोरेशन और लाइटिंग वाला खूबसूरत सामान।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Delhi Trade Fair, IITF 2022 Timings and Ticket Prices: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेड फेयर चालू हो गया है। सोमवार को प्रगति मैदान में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इसका उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा- मुझे याद है बचपन में जब India International Trade Fair हुआ करता था, तब दिल्ली आने का मजा आता था। आनंद आता है कि 41 साल बाद भी ये परंपरा चलती आ रही है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पुराने स्थल के साथ नए हॉल भी हमारे पास हैं, जिनका उद्घाटन पीएम मोदी ने पिछले साल किया था।

गोयल के मुताबिक, मई में हम एक और मेला जिसमें ज्यादा हम हमारे स्टार्टअप्स को, महिला उद्योजकों को, हमारे मध्यम वर्गीय, लघु और सूक्ष्म उद्योग को और अधिकांश व्यापार जगत से जुडी हुई संस्थाओं को जोड़कर क्या एक स्वदेशी मेला हो सकता है? आज देश की क्षमताएं इतनी विराट हो गई हैं कि हम सोच सकते हैं कि क्या ये सालाना मेला रहे या साल में दो बार करें।

बकौल गोयल, "इस मेले की थीम Vocal For Local और Local Goes Global पर है। हो सकता है कि एक मेला हम सालाना आधार पर ऐसा बनाएं, जिसमें भारत की ताकत बड़े रूप में और उसको व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में ही अधिकांश सीमित रखें और इसमें हम सर्विस सेक्टर को भी जोड़ सकते हैं।"

उन्होंने आगे अपील की कि मेला स्थल में एक Crafts Museum है। चाहूंगा कि मीडिया के मित्र भी वहां जाएं। भारत के इतिहास, परंपरा और संस्कृति का इतना सुन्दर प्रदर्शन है कि वो देखने लायक है। अगर आप उसे देखते हैं तो मुझे लगता है कि आपको भारत का नया स्वरुप वहाँ देखने को मिलेगा।

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14-दिन तक (14-27 नवंबर 2022 तक नई दिल्ली में) चलेगा, जिसमें बाजार अवसंरचना संगठनों और उद्योग संगठनों की तरफ से बाजार विशेषज्ञों के टॉक शो, क्विज, स्किट और मपेट विजुअल शो के साथ निवेशक जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

क्या है मेले की टाइमिंग, टिकट और अन्य जरूरी जानकारी? जानिए

ट्रेड फेयर का समयःसुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक।

मेले में इस बार क्या है खास?

- विदेशों के भी स्टॉल हैं, जहां इंडो-वेस्टर्न कल्चर का मेल देखने को मिला।

- 250 एक्जिबिशन हैं, जिनमें औरतों की अधिक भागीदारी। 151 स्टॉल्स महिलाओं के हैं।

- यूपी (काशी विश्वनाथ धाम पर थीम) और केरल का पवेलियन आकर्षण का केंद्र हैं।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने मेले के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किए। साथ ही उन सड़कों का भी उल्लेख किया, जहां भीड़भाड़ और यातायात संबंधी समस्या होने का अनुमान है।

परामर्श में कहा गया है कि मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात की समस्या हो सकती है। व्यापारी आगंतुकों के लिए 14 से 18 नवंबर तक मेले में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आम लोगों को 19 से 27 नवंबर तक मेले में जाने की अनुमति होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited