दो साल में पहली बार नोवाक जोकोविच के साथ हुआ कुछ ऐसा, 23 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन के फैंस दंग

Novak Djokovic loses match in USA after 2021: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी व सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हारे जब उन्हें वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में युगल मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। जोकोविच और निकोला काचिच को जैमी मूरे और माइकल वीनस ने 6-4, 6-2 से हराया।

Novak Djokovic loses in USA for first time since 2021

नोवाक जोकोविच (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

तेईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हारे जब उन्हें वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में युगल मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। जोकोविच और निकोला काचिच को जैमी मूरे और माइकल वीनस ने 6-4, 6-2 से हराया। जोकोविच कोरोना टीकाकरण नहीं कराने की वजह से अमेरिका में पिछले दो साल में कई टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे।

विम्बलडन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हारने के बाद जोकोविच का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था । एकल में उनका सामना अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना से होगा। अल्काराज ने आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर जोर्डन थाम्पयन को 7-5, 4-6, 6-3 से मात दी । वह इस सत्र में 50 जीत दर्ज करने वाले पहले एटीपी खिलाड़ी बन गए।

महिला वर्ग में पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्लोएने स्टीफेंस ने गत चैम्पियन कैरोलिन गार्सिया को 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया । पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जबाउर ने अन्हेलिना कालिनिना को 6-3, 6-7, 7-6 से हराया ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited