Hindi Samachar 25 November 2022: शाह ने कहा- 2002 में 'सबक' के बाद अपराधियों की ऐसी हरकतें हुई बंद, धामी बोले- 6 माह में आएगा UCC; पढ़ें, आज की अहम खबरें

Hindi Samachar 25 November 2022: इस बीच, दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस पर फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आज पॉलीग्राफ टेस्ट 2 घंटे से चल रहा है। उससे(आफताब) सवाल पूछे जा रहे हैं। अगर आज टेस्ट पूरा नहीं होता तो हम कल भी टेस्ट जारी रखेंगे।

Hindi Samachar 25 November 2022: शाह ने कहा- 2002 में 'सबक' के बाद अपराधियों की ऐसी हरकतें हुई बंद, धामी बोले- 6 माह में आएगा UCC; पढ़ें, आज की अहम खबरें

Hindi Samachar 25 November 2022: सरकार ने जी20 समूह की भारत की मेजबानी में अगले एक वर्ष में होने वाली बैठकों की भारत की योजना एवं उसकी तैयारियों को लेकर नेताओं को जानकारी देने के लिये पांच दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हवाले से राजस्थान पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के मुताबिक देश में हर महीने लगभग 16 लाख रोजगार पैदा हो रहे हैं, जबकि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार व्यापारियों (विजय नायर और अभिषेक बोनिपल्ली) और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को अदालत में अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:

गुजरातः 2002 में 'सबक सिखाने' के बाद...जब 2002 का जिक्र कर बोले अमित शाह, कांग्रेस को भी लपेटा

गुजरात में चुनावी समर के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा है। शुक्रवार (25 नवंबर, 2022) को उन्होंने कहा कि गुजरात में पहले असामाजिक तत्व हिंसा में लिप्त होते थे। कांग्रेस उनका समर्थन करती थी, पर साल 2002 में "सबक सिखाने" के बाद अपराधियों ने ऐसी हरकतें बंद कर दीं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में "स्थाई शांति"...पढ़ें, पूरी खबर।

दाढ़ी बढ़ाकर कोई मोदी नहीं बन सकता, 6 महीने में आएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड-धामी

उत्तराखंड में अगले 6 महीने में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो जाएगा। इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (25 नवंबर) को टाइम्स नाउ समिट में किया है। उन्होंने कहा है कि इस दिशा में तेजी से कमेटी काम कर रही है, और उसकी सिफारिशों के बाद जरूरी कार्यवाही कर इसे लागू कर दिया जाएगा। धामी ने इसके अलावा राज्य में रोजगार के अवसर, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और राजनीति पर भी टाइम्स नाउ की एक्जीक्यूटिव...पढ़ें, पूरी खबर।

श्रद्धा केस में खुलासाः फरीदाबाद में सूटकेस में मिले शव के टुकड़े, हरियाणा-दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के फरीदाबाद में जंगल इलाके में गुरुवार दोपहर एक सूटकेस से बरामद शव मुंबई की 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर का होने का संदेह है। जिसे दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने मार डाला था। फरीदाबाद पुलिस ने सूरजकुंड के जंगल इलाके में मिले बॉडी पार्ट्स के साथ सूटकेस की बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क...पढ़ें, पूरी खबर।

शराब घोटाला मामले में CBI ने दायर की चार्जशीट, नहीं है मनीष सिसोदिया का नाम, केजरीवाल बोले- पूरा केस फर्जी है

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति घोटाला मामले में शुक्रवार को दो कारोबारियों समेत 7 आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर की। लेकिन इस चार्जशीट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि दो गिरफ्तार व्यवसायियों के अलावा, एक टेलीविजन समाचार चैनल के हेड, हैदराबाद के एक शराब व्यापारी, दिल्ली के एक शराब वितरक और आबकारी विभाग के दो अधिकारियों को चार्जशीट में नामजद किया गया है। सिसोदिया...पढ़ें, पूरी खबर।

सावधान! करते हैं बिग बी की तस्वीर,आवाज का धड़ल्ले से यूज, इन कामों पर आ सकता है नोटिस

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश के तहत, अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज, तस्वीर आदि के अनधिकृत इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अदालत ने दूरसंचार अधिकारियों को उन वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है जिन पर अमिताभ बच्चन के अधिकारों का उल्लंघन करने वाली सामग्री मौजूद हैं। इसके अलावा टेलीकॉम सेवाएं...पढ़ें, पूरी खबर।

IND vs NZ 1st ODI: लाथम के शतकीय तूफान में उड़ी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को ऑक्लैंड के मैदान पर खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी। भारत ने 307 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे कीवी टीम ने 47.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। टॉम लाथम ने नाबाद तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 104 गेंदों में 19 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 145 रन...पढ़ें, पूरी खबर।

UK's Asian Rich List 2022: टॉप 20 में भारतीय मूल के ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति, इतनी है संपत्ति

ब्रिटिश के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) ब्रिटेन की 'एशियन रिच लिस्ट 2022' (Asian Rich List 2022) में शामिल हुए हैं। अक्षता इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायण की बेटी है। यह पहली बार है जब ऋषि और अक्षता इस लिस्ट में शामिल हुए हों। ब्रिटिश पीएम सुनक और उनकी पत्नी मूर्ति ब्रिटेन में 20 सबसे अमीर एशियाई लोगों में शामिल हैं। 17वें स्थान...पढ़ें, पूरी खबर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited