UK's Asian Rich List 2022: टॉप 20 में भारतीय मूल के ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति, इतनी है संपत्ति
इस साल ब्रिटेन की 'एशियन रिच लिस्ट 2022' की संयुक्त संपत्ति 113.2 अरब पाउंड यानी लगभग 11 लाख करोड़ रुपये है। जो पिछले साल की तुलना में यह 13.5 अरब पाउंड ज्यादा है।
UK's Asian Rich List 2022: टॉप 20 में भारतीय मूल के ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी
नई दिल्ली। ब्रिटिश के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) ब्रिटेन की 'एशियन रिच लिस्ट 2022' (Asian Rich List 2022) में शामिल हुए हैं। अक्षता इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायण की बेटी है। यह पहली बार है जब ऋषि और अक्षता इस लिस्ट में शामिल हुए हों। ब्रिटिश पीएम सुनक और उनकी पत्नी मूर्ति ब्रिटेन में 20 सबसे अमीर एशियाई लोगों में शामिल हैं। 17वें स्थान पर हैं। उनकी अनुमानित संपत्ति 790 मिलियन पाउंड (7,800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा) है।
टॉप पर हिंदुजा परिवार
इस लिस्ट में टॉप पर हिंदुजा परिवार (Hinduja family) है। 30.5 अरब पाउंड (3 लाख करोड़ रुपये) की अनुमानित संपत्ति के साथ हिंदुजा परिवार लगातार आठवीं बार पहले स्थान पर है। पिछले साल से इनकी संपत्ति 3 अरब पाउंड बढ़ी है।
संबंधित खबरें
लिस्ट में ब्रिटेन के 16 अरबपति
ब्रिटेन की एशियाई अमीरों की लिस्ट 2022 में ब्रिटेन के 16 अरबपति हैं, जो पिछले साल से ज्यादा हैं। लिस्ट में जिस परिवार को सबसे बड़ा लाभ देखने को मिला, वह श्री प्रकाश लोहिया और परिवार है। इसके नेट वर्थ में 4 अरब पाउंड की वृद्धि हुई और 8.8 अरब पाउंड तक पहुंच गई। लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) और उनके बेटे आदित्य (12.8 अरब पाउंड) और प्रकाश लोहिया एंड फैमिली (8.8 अरब पाउंड) और निर्मल सेठिया (6.5 अरब पाउंड) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम हैं सुनक
वेस्टमिंस्टर पार्क प्लाजा होटल में 24वें वार्षिक एशियन बिजनेस अवार्ड्स में लंदन के मेयर सादिक खान ने हिंदुजा ग्रुप के को-अध्यक्ष गोपीचंद हिंदुजा (Gopichand Hinduja) की बेटी रितु छाबड़िया (Ritu Chhabria) को 'एशियन रिच लिस्ट 2022' की एक कॉपी दी थी। उल्लेखनीय है कि इन्वेस्टमेंट बैंकर से राजनेता बने 42 वर्षीय ऋषि सुनक 210 सालों में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधान मंत्री हैं। इसके साथ ही सुनक ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधान मंत्री भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited