Hindi Samachar 1 नवंबर: मोरबी ब्रिज घटनास्थल पर गए PM, Twitter का बड़ा एक्शन

Hindi Samachar1 november, 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम मोरबी पहुंचे और रविवार को यहां हुए भीषण हादसे का जायजा लिया। पीएम ने उस ब्रिज को करीब से देखा जिसके टूटने से 135 लोगों की जान चली गई, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

News Wrap

आज की बड़ी और अहम खबरें

Hindi Samachar 1 november: चारो ओर से आरोपों की बौछार झेलते दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का अब कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन निकल आया है। ठग ने दिल्ली के एलजी को एक लैटर लिखकर बड़ा दावा किया है। कहा है कि वह जैन को पहले से जानता है जेल में उससे सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी। इस तारीफ के मायने क्या हैं, जब पीएम मोदी के लिए अशोक गहलोत ने पढ़े कसीदे, Twitter का बड़ा एक्शन, बैन किए हजारों भारतीय अकाउंट्स, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

मोरबी ब्रिज टूटा कैसे, यह जानने खुद घटनास्थल पर गए PM,अस्पताल में घायलों से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम मोरबी पहुंचे और रविवार को यहां हुए भीषण हादसे का जायजा लिया। पीएम ने उस ब्रिज को करीब से देखा जिसके टूटने से 135 लोगों की जान चली गई। पीएम जब ब्रिज का जायजा ले रहे थे तो उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। हादसे के तीसरे दिन भी लापता लोगों की तलाश के लिए मच्छू नदी में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। नदी में बचाव कार्य में जुटे राहत कर्मियों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात और उनसे बातचीत की। पढ़े पूरी खबर-

Delhi: मंत्री सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर का क्या है कनेक्शन? पढ़िए, कॉनमैन का LG को लिखा लेटर

चारो ओर से आरोपों की बौछार झेलते दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का अब कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन निकल आया है। ठग ने दिल्ली के एलजी को एक लैटर लिखकर बड़ा दावा किया है। कहा है कि वह जैन को पहले से जानता है जेल में उससे सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी। सुकेश के मुताबिक, वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में करप्शन और कुछ इकनॉमिक्स ऑफेंस से जुड़े मामलों में साल 2017 से जेल में है। पढ़े पूरी खबर-

इस तारीफ के मायने क्या हैं, जब पीएम मोदी के लिए अशोक गहलोत ने पढ़े कसीदे

सियासत में नेता तो वैसे एक दूसरे की आलोचना करते है, हालांकि कुछ मौकों पर सराहना भी। लेकिन जब नेता एक दूसरे की सराहना करते हैं तो उसके राजनीतिक मतलब निकलने शुरू हो जाते हैं। राजस्थान के बांसवाड़ा(banswara) जिले में मानगढ़ में ब्रिटिश सेना द्वारा मारे गए आदिवासियों के सम्मान के एक कार्यंक्रम में पीएम मोदी हिस्सा ले रहे थे। मंच पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) भी शामिल थे। खुले मंच पर उन्होंने पीएम मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की। पढ़े पूरी खबर-

अमेरिकी पत्रकार को हरदीप सिंह पुरी का करारा जवाब-यह मोदी सरकार है दबाव में नहीं आती

रूस से तेल खरीदने को लेकर पश्चिमी मीडिया ने एक बार फिर भारत को घेरने को कोशिश की है लेकिन भारत ने भी तथ्यों के साथ उसे करारा जवाब दिया है। दरअसल, सीएनएन की एंकर बेकी एंडरसन ने रूस से तेल खरीदे जाने को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी से सवाल किया। एंडरसन ने पूछा कि रूस से तेल खरीदे जाने पर पश्चिमी देश अपने प्रतिबंध यदि और कड़ा करते हैं तो भारत के पास विकल्प क्या है? इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के पास अन्य विकल्प मौजूद हैं। पढ़े पूरी खबर-

Twitter का बड़ा एक्शन, बैन किए हजारों भारतीय अकाउंट्स, कहीं आपका भी तो नहीं है शामिल?

ट्विटर (Twitter) ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बाल यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और संबद्ध कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत में 52,141 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने आतंकवाद को बढ़ावा देने पर 1,982 खातों को भी प्रतिबंध लगाया। ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत से 157 शिकायतें मिलीं और उन यूआरएल में से 129 पर कार्रवाई की। पढ़े पूरी खबर

Pathaan Teaser First Reaction: Shah Rukh Khan का स्वैग देखकर डॉन भूल जाएंगे फैंस

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कल 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन के साथ ही फैन्स उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के टीजर रिलीज को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। यश राज फिल्म्स (YRF) कल शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर फिल्म पठान का टीजर जारी कर सकता है। पठान के टीजर को लेकर ट्विटर पर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़े पूरी खबर-

सुरेश रैना अब विदेशी लीग में बिखेरेंगे अपना जलवा, इस टीम के साथ किया करार

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना अब अबुधाबी टी10 लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। रैना ने आगामी सीजन के लिए डेक्‍कन ग्‍लेडिएटर्स के साथ करार किया है। याद दिला दें कि सुरेश रैना ने इस साल की शुरूआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद वो विदेशी लीग में खेलने के लिए योग्‍य हुए। टी10 लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सुरेश रैना के जुड़ने की जानकारी शेयर की।पढ़े पूरी खबर-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited