Pathaan Teaser First Reaction: Shah Rukh Khan का स्वैग देखकर डॉन भूल जाएंगे फैंस
Pathaan Teaser First Reaction: शाहरुख खान कल 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। शाहरुख के जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा तोहफा मिलने की भी उम्मीद है। उम्मीद जताई जा रही है कि ‘पठान’ फिल्म के मेकर्स कल शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर लॉन्च कर सकते हैं।
Shah Rukh Khan Film Pathaan Teaser
- शाहरुख खान कल 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं।
- कल शाहरुख की फिल्म पठान का टीजर (Pathaan) भी जारी हो सकता है।
- फिल्म के टीजर को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पठान के टीजर में दिखेगा शाहरुख का स्वैग
सोशल मीडिया पर पठान के टीजर को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने दावा किया है कि सेंसर बोर्ड के एक व्यक्ति ने पठान के टीजर का फर्स्ट रिएक्शन जारी कर दिया है। ट्वीट के अनुसार पठान का टीजर जबरदस्त होने वाला है और फैंस की उम्मीदों पर खरा साबित होगा। टीजर में शाहरुख खान दमदार एक्शन सीन्स में नजर आने वाले हैं। पठान के टीजर के फर्स्ट रिएक्शन ने फैंस की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर पठान का टीजर लीक होने से जुड़ी भी कई वीडियो शेयर की जा रही हैं। हालांकि इनमें जरा भी सच्चाई नहीं हैं।
फिल्मी पर्दे पर एक साथ दिखेंगे शाहरुख और सलमान
इसके साथ ही बीते लम्बें समय से यह भी खबर सामने आ रही हैं कि शाहरुख की फिल्म पठान में सलमान खान का भी एक अहम रोल हो सकता है। सलमान खान की फिल्म में एक स्पेशन अपीयरेंस भी है, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
बॉलीवुड में शाहरुख खान का एक्शन फिल्मों से पुराना नाता है। किंग खान पठान से पहले फिल्म ‘डॉन 2’ में अपने जबरदस्त एक्शन से पहले ही जलवा बिखेर चुके हैं। फैंस इस बार भी शाहरुख खान से कुछ इसी प्रकार की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
Anupamaa की बदौलत अवॉर्ड से सजी रुपाली गांगुली की अलमारी, दिखाते हुए बोलीं- 20 साल में एक भी नहीं मिला था...
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में निकली घरवालों की भड़ास, कशिश ने चाहत को कहा 'लीच' तो रजत पर भी उठी उंगलियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited