Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोवंश के अवशेष मिलने पर हिन्दूवादियों का आक्रोश भड़क उठा। गो सेवकों ने मथुरा-वृंदावन रोड जाम कर दिया।
![Cow Murder in Mathura](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-116297835,thumbsize-1542542,width-1280,height-720,resizemode-75/116297835.jpg)
मथुरा में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा
मथुरा: जिले में शुक्रवार को गोवंश के अवशेष मिलने पर गौ सेवकों और हिन्दूवादी संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गो सेवकों द्वारा मथुरा-वृंदावन रोड जाम कर दिया। जाम के चलते सैकड़ों वाहन चालकों सहित पैदल राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। पुलिस अफसर लोगों को समझाते रहे। जब लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग कर दिया।
जिलाधिकारी ने दी ये दलील
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मथुरा स्थित पीएमबी पॉलिटेक्निक के समीप जंगल का इलाका है। वहां पर कुछ गोवंश मृत अवस्था में मिले थे। हो सकता है कि किसी गौशाला के हों या कई बार कुछ गाए मर जाती हैं तो उन्हें भी जंगल में छोड़ देते हैं। इस मामले को कुछ लोगों ने अनावश्यक तूल देने का प्रयास किया। यहां पर जाम लगा दिया। जबकि, यह महत्वपूर्ण मार्ग है। यहां पर बाहर से कई श्रद्धालु आते हैं। शुक्रवार का दिन है, लोग सप्ताह के अंतिम दिन यहां काफी संख्या में आते है। प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, वह नहीं माने तो उन्हें डांटा गया। फिर भी नहीं सुनने पर सड़कों पर डंडा पटककर उन्हें हटाया गया।
शवों का अंतिम संस्कार
एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि अगर गौशालाओं में ऐसी घटना हुई है तो उसकी जांच की जाएगी। अगर ऐसा होता है तो सम्मान के साथ शव का गड्ढे के अंदर संस्कार करना चाहिए। अगर इस प्रकार की अनियमितता देखने को मिली तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि यह लोग चार घंटे से काफी महत्वपूर्ण मार्ग को जाम किए थे। काफी श्रद्धालु परेशान थे। नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि जितने शव हैं, उनका सम्मान से अंतिम संस्कार करें। साथ ही यह भी पता करें की शव गौशालाओं से तो नहीं लाई गई हैं।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि हमें रात में जानकारी मिली कि गायों के साथ इस पर प्रकार की घटना हो रही है। गौशाला वाले जब ऐसा करेंगे तो समाज में क्या संदेश जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की यहां के सीडीओ को हटाया जाना चाहिए। जो इस कृत्य के दोषी हैं, उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। गौशाला की जांच की जाए। अगर गो-पालन नहीं हो पा रहा है, तो इसे सरकार को सौंप दिया जाए। इनके साथ न्याय होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
![गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117366010,width-300,height-168,resizemode-75/117366010.jpg)
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
![आज का मौसम 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117364936,width-110,height-62,resizemode-75/117364936.jpg)
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
![घना कोहरा बना काल अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117367525,width-110,height-62,resizemode-75/117367525.jpg)
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
![कोहरे ने थामी रफ्तार दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117366499,width-110,height-62,resizemode-75/117366499.jpg)
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
![Mahakumbh 2025 महाकुंभ की व्यवस्था देखकर प्रसन्न हो रहे श्रद्धालु बांधे CM योगी की तारीफों के पुल](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117367325,width-110,height-62,resizemode-75/117367325.jpg)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की व्यवस्था देखकर प्रसन्न हो रहे श्रद्धालु, बांधे CM योगी की तारीफों के पुल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited