सुरेश रैना अब विदेशी लीग में बिखेरेंगे अपना जलवा, इस टीम के साथ किया करार
Suresh Raina to play for Deccan Gladiator: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना अबुधाबी टी10 लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। सुरेश रैना के साथ टीम में आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे। रैना ने अबुधाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स से अनुबंध किया है।
सुरेश रैना
- सुरेश रैना ने अबुधाबी टी10 लीग में खेलने के लिए अनुबंध किया
- अबुधाबी टी10 लीग में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे सुरेश रैना
- अबुधाबी टी10 लीग के छठे सीजन का आगाज 23 नवंबर से होगा
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना अब अबुधाबी टी10 लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। रैना ने आगामी सीजन के लिए डेक्कन ग्लेडिएटर्स के साथ करार किया है। याद दिला दें कि सुरेश रैना ने इस साल की शुरूआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद वो विदेशी लीग में खेलने के लिए योग्य हुए। टी10 लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सुरेश रैना के जुड़ने की जानकारी शेयर की।
टी10 लीग ने सुरेश रैना का फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स से करार किया है। भारत के सर्वश्रेष्ठ सफेद-गेंद खिलाड़ियों में से एक रैना पहली बार अबुधाबी टी10 लीग में हिस्सा ले रहे हैं और हम उनके खेलने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।' रैना के साथ डेक्कन ग्लेडिएटर्स में आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, जेसन रॉय, तास्किन अहमद, ओडीन स्मिथ और मुजीब उर रहमान होंगे।
संबंधित खबरें
सुरेश रैना हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। 35 साल के रैना ने अगस्त 2020 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। पिछले साल तक वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े हुए थे। आईपीएल 2020 में रैना दुबई से घर लौट आए थे, जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ उनके रिश्तों में खटास आई।
आईपीएल 2021 में रैना कुछ मैचों में खेलते हुए दिखे, लेकिन 2022 मेगा नीलामी में उन्हें रिटेन नहीं किया गया। बहरहाल, अबुधाबी टी10 लीग के छठे सीजन की शुरूआत 23 नवंबर को होगी। ग्लेडिएटर्स की टीम अपने पहले मैच में टीम अबुधाबी से भिड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IND vs AUS 3rd Test Live Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
विनोद कांबली का खुलासा, बताया बुरे वक्त में सचिन से मदद मिली या नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ
SA vs PAK 2nd T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited