Delhi: मंत्री सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर का क्या है कनेक्शन? पढ़िए, कॉनमैन का LG को लिखा लेटर

ठग का कहना है, मेरे ऊपर दो-तीन महीने में 10 करोड़ रुपए देने का दबाव बनाया गया। यह सारे पैसे कोलकाता में जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किए थे। टोटल 10 करोड़ रुपए सतेंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को मैंने दिए। ईडी की जांच के दौरान मैंने डीजी तिहाड़ की ओर से चलाए जाने वाला रैकेट का खुलासा किया था और हाईकोर्ट के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी। जिसमे कोर्ट ने नोटिस जारी करके अगले महीने सुनवाई रखी है।

चारो ओर से आरोपों की बौछार झेलते दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का अब कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन निकल आया है। ठग ने दिल्ली के एलजी को एक लैटर लिखकर बड़ा दावा किया है। कहा है कि वह जैन को पहले से जानता है जेल में उससे सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी। सुकेश के मुताबिक, वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में करप्शन और कुछ इकनॉमिक्स ऑफेंस से जुड़े मामलों में साल 2017 से जेल में है।

ठग की मानें तो वह जैन को 2015 से जानता है। उसने आप में 50 करोड़ का कंट्रीब्यूशन किया है, जिसके बदले आप ने इसे दक्षिण भारत में पार्टी में मुख्य पद देने का वादा किया है। साथ ही राज्यसभा में नॉमिनेट करने को भी कहा था। उसके अनुसार, "2017 में पार्टी सिंबल केस में जब मेरी गिरफ्तारी हुई और मैं तिहाड़ जेल में था तो जेल मंत्री सतेंद्र जैन कई बार आकर मुझे मिले और मुझसे कई बार पूछा कि गिरफ्तार करने वाली जांच एजेंसी को मैंने आप को जो पैसे दिए है उसके बारे में कोई जानकारी तो नहीं दी।"

वह आगे बोला- साल 2019 में सतेंद्र जैन और उसके सेकेट्री से मेरी मुलाकात हुई साथ ही उसके खास दोस्त सुशील से मेरी जेल में मुलाकात हुई। मुझे हर महीने दो करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी जेल में सेफ्टी के लिए देने को कहा गया और साथ ही बेसिक फैसिलिटी के लिए कहा गया था। साथ ही डेढ़ करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को भी देने को कहा गया और कहा गया डीजी उनका लॉयल एसोसिएट है।

ठग का कहना है, मेरे ऊपर दो-तीन महीने में 10 करोड़ रुपए देने का दबाव बनाया गया। यह सारे पैसे कोलकाता में जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किए थे। टोटल 10 करोड़ रुपए सतेंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को मैंने दिए। ईडी की जांच के दौरान मैंने डीजी तिहाड़ की ओर से चलाए जाने वाला रैकेट का खुलासा किया था और हाईकोर्ट के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी। जिसमे कोर्ट ने नोटिस जारी करके अगले महीने सुनवाई रखी है।

उसने बताया कि सीबीआई जांच के दौरान भी मैंने सतेंद्र जैन और डीजी तिहाड़ को जो पैसे दिए उसके बारे में जानकारी दी पर कोई एक्शन नही लिया गया। सतेंद्र जैन जो तिहाड़ जेल नंबर सात में है, वह डीजी जेल के जरिए मुझे धमकी देकर हाईकोर्ट से शिकायत वापिस लेने का दबाव बना रहे हैं और मुझे परेशान कर रहे हैं।

लेटर के अनुसार, "सर मैं आपसे जांच एजेंसी द्वारा मेरी शिकायत पर डायरेक्ट जांच कराने की प्रार्थना करता हूं जो मैं सीबीआई को भी दे चुका हूं। मैं सतेंद्र जैन के खिलाफ सबूत देने को तैयार हूं। मैं 164 के बयान भी देने को तैयार हूं। सच बाहर आना चाहिए क्योंकि अब मैं इससे ज्यादा इसे अपने अंदर नही रख सकता, आप और उनकी सो कॉल्ड सच्ची सरकार का सच सामने लाकर उन्हें एक्सपोज करूँगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited