बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
Bihar New DGP : बिहार को अपना नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है। विनय कुमार राज्य के नए डीजीपी बने हैं। विनयम 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। महानिदेशक पद पर उनकी नियुक्ति के लिए बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। कुमार वर्तमान में पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे।
बिहार के नए डीजीपी बने विनय कुमार।
Bihar New DGP : बिहार को अपना नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है। विनय कुमार राज्य के नए डीजीपी बने हैं। विनयम 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। महानिदेशक पद पर उनकी नियुक्ति के लिए बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। कुमार वर्तमान में पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। अभी तक डीजीपी का प्रभार संभाल रहे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को विनय कुमार की जगह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी गई है। आलोक राज के पास निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की भी जिम्मेदारी थी, इस जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त कर दिया गया है।
एडीजी पद पर रह चुके हैं विनय
विनय कुमार लंबे समय तक एडीजी और सीआईडी के पद पर रह चुके हैं। आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विनय कुमार काफी सौम्य स्वभाव के माने जाते हैं। मोतिहारी के एसपी रह चुके विनय कमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रह चुके हैं। पूर्व डीजीपी एरएस भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आळोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए सुर्खियों में आया था।
गंगवार बने निगरानी डीजी
बिहार सरकार ने डीजी स्तर के एक और पदाधिकारी की पोस्टिंग की है। जितेंद्र सिंह गंगवार को निगरानी का डीजी बनाया गया है। उन्हें नागरिक सुरक्षा के डीजी का अतिरिक्त प्रभाव भी सौंपा है। जिंतेन्द्र सिंह गंगवार पुलिस मुख्यालय में एडीजी हेडक्वार्टर हुआ करते थे। उनके प्रमोशन के बाद कुंदन कृष्णनन को उस पद पर तैनात किया गया। गंगवार वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
आज की ताजा खबर 21 जनवरी 2025 LIVE Updates: ट्रंप ने अमेरिका को किया पेरिस जलवायु समझौते से बाहर, ताइवान में भूकंप के झटके
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited