CM योगी आदित्यनाथ की डेंगू को लेकर अहम बैठक, हर जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश

Yogi Adityanath holds special meeting on Dengue: उत्तर प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने नोडल अफसरों को डेंगू के रोकथाम की व्यवस्थाओं को देखने के लिए दोबारा फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।बरतें।

CM योगी आदित्यनाथ की डेंगू को लेकर अहम बैठक, हर जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश
मुख्य बातें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ली विशेष बैठक सभी नगर निगम, स्थानीय निकाय साफ सफाई, फॉगिंग, एंटी लारवा स्प्रे का विशेष अभियान चलाएं मिशन मोड में डॉक्टर एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो, मरीजों को मिले जरूरी उपचार: योगी

UP Chief Minister holds special meeting of health department: उत्तर प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी के 20 से अध‍िक ज‍िलों में डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जनवरी 2022 से लेकर अभी तक साढ़े सात हजार रोगी सामने आ चुके हैं। हालातों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पांव पसार रहे संचारी रोग डेंगू को लेकर शनिवार सुबह अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने नोडल अफसरों को डेंगू के रोकथाम की व्यवस्थाओं को देखने के लिए दोबारा फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्विलांस की गतिविधियां बढ़ाई जाएं। प्रदेश के सभी नगर निगम, स्थानीय निकाय साफ सफाई, फॉगिंग, एंटी लारवा स्प्रे पर विशेष अभियान चलाएं। साथ ही, मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि मिशन मोड में डॉक्टरों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। अस्पताल पहुंचे मरीज को हर हाल में जरूरी उपचार मिलना चाहिए।

इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने 26 अक्टूबर को डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे। साथ ही प्रत्येक जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने समेत बेड समेत दवाओं एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आम नागरिकों से भी अपील की थी कि वो संचारी रोगों को लेकर सतर्क रहें और पूरी सावधानी बरतें।

ब्रजेश पाठक ने दिए ये निर्देश

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पर्याप्त मात्रा में दवाओं की व्यवस्था करें। डेंगू और स्वाइन फ्लू के रोगियों के लिए अस्पताल में अलग-अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बना दिया गया है और जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भी कंट्रोल रूम बनाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited