Shark Tank India 2: 'शार्क टैंक इंडिया 2' के प्रोमों से गायब Ashneer Grover, मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा
Shark Tank India Season 2: टीवी के कुछ सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो में से एक शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 का प्रोमो जारी कर दिया गया है। शो के प्रोमो को देश कई सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं क्योंकि प्रोमो में अशनीर ग्रोवर नजर नहीं आ रहे हैं। इस बार शो में कुछ बदलाव किए गए हैं।
- शार्क टैंक इंडिया 2 का प्रोमो हुआ जारी।
- अशनीर ग्रोवर शो के प्रोमो से गायब हैं।
- इस बार शार्क टैंक इंडिया में कुछ बदलाव किए गए हैं।
आज 1 नवंबर को सोनी टीवी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इंस्टाग्राम पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का एक नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसने इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर दिया है।
इंटरनेट पर वायरल हो गया प्रोमो
सोनी टीवी के द्वारा जारी प्रोमों के इस वीडियो में, हम एक सब्जी बेचने वाले को अपने खरीददार से बात करते हुए देख सकते हैं, सब्जी बेचने वाला व्यक्ति इक्विटी और टैक्स और प्रॉफिट की बात करता दिखाई दे रहा है, जिसको देख लोग हैरान हैं। इस प्रोमो को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अब पूरा इंडिया बिजनेस की सही वैल्यू समझेगा! # SharkTankIndiaSeason2 जल्द ही सोनी टीवी पर आ रहा है।’
प्रोमों से गायब अशनीर ग्रोवर
शार्क टैंक इंडिया 2 के प्रोमों में जजों के पैनल को देखकर लोग भड़क गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से निराश हैं कि आखिर अशनीर ग्रोवर प्रोमों से गायब क्यों हैं? शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में अशनीर ग्रोवर को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब दूसरे सीजन में अशनीर ग्रोवर को शो से बाहर देखकर फैंस परेशान हैं। प्रोमों पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘क्या अशनीर ग्रोवर को रिप्लेस किया जा रहा है?’
रणविजय नहीं होंगे इस सीजन में होस्ट
अशनीर ग्रोवर के अलावा गजल अलघ भी इस सीजन में जज के रूप में नजर नहीं आएंगी। इसके साथ ही होस्ट में भी बदलाव किया गया है। इस बार रणविजय सिंघा की जगह स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्टिंग करते नजर आने वाले हैं।
ये होंगे शार्क टैंक इंडिया 2 के जज
शार्क टैंक इंडिया 2 के इस सीजन में, प्रतियोगी अनुपम मित्तल , अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, पीयूष बंसल, नए शार्क अमित जैन के साथ नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited