Hari Hara Veera Mallu: क्या बंद हो गई पवन कल्याण और बॉबी देओल की 300 करोड़ी मूवी? मेकर्स ने बताई सच्चाई

Hari Hara Veera Mallu is not shelved: साउथ फिल्म कलाकार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की हरि हारा वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। इस खबर ने पवन कल्याण के फैंस को निराश कर दिया था लेकिन मेकर्स ने इन खबरों को अफवाह बताकर सभी फैंस का दिल खुश कर दिया है।

Hari Hara Veera Mallu

Hari Hara Veera Mallu

Hari Hara Veera Mallu is not shelved: पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म हरि हारा वीरा मल्लू को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि मेकर्स ने इस ठंडे बस्ते में डाल दिया है। फिल्म हरि हारा वीरा मल्लू का प्री-प्रोडक्शन वर्क साल 2020 में शुरू हुआ था लेकिन यह अभी तक सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पायी है। यही कारण है कि फिल्म हरि हारा वीरा मल्लू को लेकर ऐसी बातें हो रही हैं। हालांकि मेकर्स ने इन खबरों पर सफाई जारी करते हुए बता दिया है कि यह मूवी बंद नहीं हुई है। फिल्म पर लगातार काम चल रहा है और पवन कल्याण के फैंस को इन खबरों पर भरोसा करने का बिल्कुल जरूरत नहीं है।

फिल्म हरि हारा वीरा मल्लू के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। मेकर्स ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा है, 'पवन कल्याण और सिनेमालवर्स के फैंस के लिए एक बड़ी अपडेट है। फिल्म हरि हारा वीरा मल्लू का वीएफएक्स वर्क इन दिनों चल रहा है। फिल्म का स्पेशल कैमियो जल्द ही आप सबके सामने होगा। इस प्रोमो को देखने के बाद आप सीट से कूद उठेंगे।'

हरि हारा वीरा मल्लू में बॉबी देओल भी निभाएंगे अहम किरदार

बताते चलें कि जब हरि हारा वीरा मल्लू शुरू हुई थी तब मेकर्स ने इसके लिए अर्जुन रामपाल को साइन किया था लेकिन थोड़े दिनों के बाद उन्होंने बॉबी देओल को इस मूवी के लिए साइन कर लिया। बॉबी देओल की लोकप्रियता का ही असर है कि मेकर्स ने हरि हारा वीरा मल्लू के लिए बॉबी देओल का रुख किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited