मुंबई पुलिस ने MLA के बेटे पर 3 धाराओं में दर्ज किया केस, सोनू निगम संग धक्का मुक्की का मामला
Mumbai Police registers case in Sonu Nigam scuffle case: सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू निगम पर हमला कर रहे है। सिंगर के बॉडीगार्ड के बीच-बचाव करने पर सोनू निगम तो सुरक्षित हैं, लेकिन उनके भाई को इस हमले में काफी चोट आई हैं।
sonu nigam
पुलिस का कहना है कि स्वप्निल को कथित तौर पर सोनू निगम और उनके दोस्तों के साथ मारपीट करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। गायक सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना मुंबई के चेंबूर इलाके मेंहुए एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई।
संबंधित खबरें
इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा कि रात 11 बजे के आसपास घटना हुई, जब सोनू निगम चेंबूर में एक संगीत समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब सोनू निगम बाहर निकले तो सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उनके दो सहयोगियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद सोनू निगम के सहयोगियों के साथ मारपीट की गई।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू निगम पर हमला कर रहे है। सिंगर के बॉडीगार्ड के बीच-बचाव करने पर सोनू निगम तो सुरक्षित हैं, लेकिन उनके भाई को इस हमले में काफी चोट आई हैं। देखें वीडियो-
आपको बता दें इवेंट के दौरान कुछ लोग सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने पहुंचे थे और इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited