मुंबई पुलिस ने MLA के बेटे पर 3 धाराओं में दर्ज किया केस, सोनू न‍िगम संग धक्का मुक्की का मामला

Mumbai Police registers case in Sonu Nigam scuffle case: सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू निगम पर हमला कर रहे है। सिंगर के बॉडीगार्ड के बीच-बचाव करने पर सोनू निगम तो सुरक्षित हैं, लेकिन उनके भाई को इस हमले में काफी चोट आई हैं।

sonu nigam

sonu nigam

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sonu Nigam scuffle case: सोनू निगम को लेकर आज एक चिंताजनक खबर सामने आई कि सिंगर पर मुंबई में सरेआम हमला किया गया। एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनके भाई पर अटैक किया गया है। अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस ने सोनू निगम के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई हाथापाई की घटना के सिलसिले में शिवसेना विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे स्वप्निल फटरपेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, गलत तरीके से रोकने और जीवन को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि स्वप्निल को कथित तौर पर सोनू निगम और उनके दोस्तों के साथ मारपीट करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। गायक सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना मुंबई के चेंबूर इलाके मेंहुए एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई।

इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा कि रात 11 बजे के आसपास घटना हुई, जब सोनू निगम चेंबूर में एक संगीत समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब सोनू निगम बाहर निकले तो सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उनके दो सहयोगियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद सोनू निगम के सहयोगियों के साथ मारपीट की गई।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू निगम पर हमला कर रहे है। सिंगर के बॉडीगार्ड के बीच-बचाव करने पर सोनू निगम तो सुरक्षित हैं, लेकिन उनके भाई को इस हमले में काफी चोट आई हैं। देखें वीडियो-

आपको बता दें इवेंट के दौरान कुछ लोग सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने पहुंचे थे और इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited