अपनी बहन Nupur Sanon को कांटे की टक्कर देगी Kriti Sanon, दोनों बहन एक-साथ बॉक्स ऑफिस पर करेगी कब्जा!!

Kriti Sanon-Nupur Sanon: दिलचस्प बात यह है क्या जिस दिन कृति सेनन की फिल्म गणपत बड़े पर्दे पर आएगी उसी ही दिन उनकी बहन नूपुर सेनन( Nupur Sanon) की फिल्म भी रिलीज होने वाली है. यह दोनों फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

kriti sanon sister nupur sanon both stars movies release on same date

kriti sanon sister nupur sanon both stars movies release on same date

Kriti Sanon-Nupur Sanon: कृति सेनन( Kriti Sanon) इन दिनों नेशनल अवार्ड जीतने के बाद सातवें आसमान पर हैं. अपनी फिल्म मिमी से कृति को बहुत तारीफ मिली है. जिसके बाद से उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. कुछ समय पहले कृति सेनन आदिपुरुष में सीता माता के किरदार में नजर आई थी. यह फिल्म ज्यादा धमाल तो नहीं मचा पाई लेकिन कृति को फैंस ने बेहद पसंद किया था । अब वह अगले महीने टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) के साथ गणपत( Ganpath) में नजर आने वाली है, दिलचस्प बात यह है क्या जिस दिन कृति सेनन की फिल्म गणपत बड़े पर्दे पर आएगी उसी ही दिन उनकी बहन नूपुर सेनन( Nupur Sanon) की फिल्म भी रिलीज होने वाली है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इस बार बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही बहन को टक्कर देने वाली हैं. एक तरफ जहां कृति सेनन की फिल्म गणपत रिलीज होगी वहीं दूसरी तरफ उनकी ही बहन नूपुर सेनन की डेब्यू फिल्म 'टाइगर रामेश्वर राव' रिलीज होने जा रही है. यह दोनों फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों ही फिल्में एक बैनर के तले रिलीज हो रही है. दोनों बहनों की फिल्में पैन इंडिया के तहत रिलीज होने वाली है.

''गणपत" में कृति सेनन( Kriti Sanon) के साथ टाइगर श्रॉफ( Tiger shroff) नजर आने वाले हैं वहीं नूपुर सेनन साउथ सुपरस्टार रवि तेजा( Ravi Teja) के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली हैं. देखना खास होगा कि दोनों बहनों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited