Entertainment News of the Week: बॉक्स ऑफिस पर छाए शाहरुख खान, तय हुई परिणीति-राघव की शादी की डेट

Entertainment News of the Week: इस हफ्ते एंटरटेनमेंट से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं, शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म सुपरहिट हो गई है। वहीं गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान और सनी देओल एक साथ नजर आए हैं।

Entertainment news of the week

Entertainment news of the week

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Entertainment News of the Week: इस हफ्ते एंटरटेनमेंट से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म सुपरहिट हो गई है। वहीं गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान और सनी देओल एक साथ नजर आए हैं। जिसके बाद सदियों पुरानी राइवलरी का अब अंत हो गया है। इसके अलावा गदर 2 की सक्सेस पार्टी में कई और सितारों ने भी शिरकत ली है। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी से जुड़ी एक खबर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उनकी शादी की डेट का दावा किया जा रहा है। वहीं अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप की खबरों पर कुशा कपिला ने रिएक्ट किया है। आइए इस हफ्ते की बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।

सुपरहिट हुई शाहरुख खान की जवान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई है। जवान, शाहरुख खान की लगातार दूसरी बड़ी हिट हो गई है। पठान के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर जवान का जलवा दिखाई दे रहा है। जिसके बाद अब हर तरफ शाहरुख खान के नाम की ही चर्चा हो रही है। जवान ने 75 करोड़ की ओपनिंग के साथ बॉलीवुड में अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

खत्म हुई सनी देओल और शाहरुख खान की दुश्मनी

एक्टर सनी देओल और शाहरुख खान की राइवलरी की खबरें बीते कई सालों से लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच अब गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान और सनी पाजी एक साथ नजर आए हैं। दोनों ने एक दूसरे से गले भी मिले। जिसके साथ अब आखिरकार दोनों के बीच की दुश्मनी समाप्त हो गई है।

अर्जुन संग रिलेशनशिप पर बोलीं कुशा कपिला

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, इसी के साथ ही एक और खबर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अर्जुन कपूर एक्ट्रेस कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं। जिसपर रिेएक्ट करते हुए कुषा ने कहा कि वह इस बारे में बात भी नहीं करना चाहती हैं।

इस दिन होगी परिणीति-राघव की शादी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 17 सितंबर से 14 सितंबर के बीच होने वाली है, इस पूरे हफ्ते में शादी के मेन फंक्शन भी किए जाएंगे। जिसके बाद 30 सितंबर को एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित होने वाला है। दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं।

क्या विजय देवरकोंडा के घर में रह रही हैं रश्मिका मंदाना

सोशल मीडिया पर एक और खबर तेजी से वायरल हुई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अब एक साथ लिवइन में रह रहे हैं। क्योंकि दोनों की तस्वीरें एक ही घर की है। बैकग्राउंड से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक ही जगह पर मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited