12 की उम्र में आशा पारेख का हुआ था फेलियर से सामना, रिजेक्शन झेल चुकी अदाकारा को इस डायरेक्टर ने कहा था- नहीं हो स्टार मटेरियल
Asha Parekh Honoured With Dadasaheb Phalke Award: आज 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिनेत्री को दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया।
Asha Parekh Honoured With Dadasaheb Phalke Award
- आज आयोजित किया गया 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह।
- समारोह के दौरान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुईं आशा पारेख।
- 10 साल की उम्र में अभिनेत्री ने रखा था बॉलीवुड जगत में कदम।
Bollywood Actress
10 साल की उम्र में किया बॉलीवुड डेब्यू
आशा पारेख ने महज 10 साल की उम्र में बॉलीवुड जगत में अपने कदम रखे थे। 1952 में रिलीज हुई बिमल रॉय की फिल्म मां में अदाकारा ने अभिनय किया था। अदाकारा के बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के पीछे एक बहुत रोचक किस्सा सुनाया जाता है। दरअसल, एक फंक्शन के दौरान प्रख्यात निर्देश बिमल रॉय ने आशा जी को स्टेज पर डांस करते हुए देखा था। जिसके बाद उन्होंने आशा पारेख को अपनी फिल्म मां में कास्ट किया। बेहद कम उम्र में आशा पारेख को नाम और शोहरत मिल गई थी। लेकिन उनके जीवन में परेशानी तब आई जब 1954 में रिलीज हुई उनकी फिल्म बाप बेटी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने से चूक गई। इस फेलियर से आशा पारेख को बहुत चोट पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड जगत को टाटा बाय-बाय कह दिया था।
Also Read: दो दशक बाद किसी महिला को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, सातवीं अदाकारा हैं आशा पारेख
रिजेक्शन भी झेल चुकी हैं आशा पारेख
हिम्मत जुटाने के बाद आशा पारेख ने 16 साल की उम्र में कमबैक किया। लेकिन एक बार फिर उनके हाथ निराशा लगी। डायरेक्टर विजय भट्ट ने अदाकारा को अपनी फिल्म गूंज उठी शहनाई के लिए रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने यह कहा था कि आशा पारेख स्टार मटेरियल नहीं हैं। लेकिन किस्मत उनके लिए कुछ और ही सोच कर रखी थी। रिजेक्ट होने के अगले ही दिन आशा पारेख को प्रोड्यूसर सुबोध मुखर्जी और राइटर-डायरेक्टर नासिर हुसैन ने फिल्म दिल देके देखो के लिए अप्रोच किया था। स्कूल में आशा पारेख शम्मी कपूर के ऑपोजिट कास्ट की गई थीं। सोने पर सुहागा तो यह हुआ कि यह फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म बन गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited