Greater Noida News: दो बहनों ने कर दिखाया कमाल, रोलर स्केटिंग में उत्तराखंड का किया नाम रोशन

Greater Noida News: 11वें RGOI नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 में उत्तराखंड की दो बहनों ने कमाल कर दिखाया है। अपनी-अपनी श्रेणी में नेशनल लेवल पर मेडल हासिल किया है।

Two sisters of Uttarakhand won Bronze Medal in 11th Rigo National Roller Skating Championship 2023-24

दो बहनों ने रोलर स्केटिंग में उत्तराखंड का किया नाम रोशन

Greater Noida News: RGOI नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 के 11वें संस्करण का आयोजन किया गया था। इस नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में कई स्कूलों के बच्चे हिस्सा लेते हैं। हर राज्य के बच्चे इस वार्षिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र शामिल हो सकते हैं। लंबे समय की मेहनत बच्चों की जीत के साथ रंग ला रही है। इसी बीच रोलर स्केटिंग की नेशनल चैंपियनशिप ने उत्तराखंड की दो बहनों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है। बता दें कि 11वीं RGOI नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन महाराष्ट्र के खोपोली में हुआ था। यहां लॉन्ग और शॉर्ट दो रोलर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

उत्तराखंड की बेटियों ने किया नाम रोशन

आयोजित हुई 11वें RGOI नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 में उत्तराखंड की दो बहनों ने हिस्सा लिया था। ये दोनों उत्तराखंड से है लेकिन अपने माता-पिता के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती है। आयोजित हुई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 दोनों बहनों ने नेशनल स्तर पर मेडल जीत अपने राज्य का नाम रोशन कर अपने माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। दोनों बहनों को नाम लावण्या कुकरेती और थिया कुकरेती है। जानकारी के अनुसार ये ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक ईको विलेज-2 में रहती है।

लावण्या बड़ी है और 7वीं कक्षा की छात्रा है। वहीं छोटी बहन थिया कुकरेती पहली कक्षा की छात्र है। दोनों बहन ग्रेटर नोएडा स्थित स्कूल में पढ़ती है। इनके स्कूल का नाम जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल है। महाराष्ट्र के खोपोली में हुए रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में दोनों बहनों ने अपनी-अपनी श्रेणी में मेडल हासिल किया है। लॉन्ग रोलर स्केटिंग में लावण्या ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं छोटी बहन थिया ने शॉर्ट रोल स्केटिंग प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया है। दोनों को ब्रॉन्ज मेडल और सर्टिफिकेट देते हुए उनकी उपलब्धि को सम्मानित किया गया है। दो बहनों की उपलब्धि से परिवार, दोस्त और शिक्षक सभी बहुत खुश है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited