Pakistan के काले कारनामों पर बड़ा खुलासा, गुपचुप तरीके से यूक्रेन को कर रहा है गोला बारूद की सप्लाई
Russia-Ukraine War: पाकिस्तान का काले कारनामों से दुनिया भली भांति परिचित है। अब एक नए मामले में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान यूक्रेन और रूस के बीच चले युद्ध के दौरान यूक्रेन को ना केवल हथियारों की सप्लाई में मदद कर रहा है बल्कि उसे गोला बारूद भी मुहैया करा रहा है।
यूक्रेन को हथियार और गोलाबारूद सप्लाई कर रहा है पाकिस्तान
Pakistan News: कंगाल हो चुका पाकिस्तान अब गुपचुप तरीके से दुनिया के कनफ्लिक्ट जोंस (Conflict Zones) को हथियार सप्लाई करने से नहीं चूक रहा। खुफ़िया रिपोर्ट में पाकिस्तान के काले कारनामों का एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान दुनिया के कनफ्लिक्ट जोंस में अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर हथियारों की सप्लाई कर रहा है। टाइम्स नाउ को मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान यूक्रेन (Ukraine) को हथियारों की सप्लाई में मदद कर रहा है।
नूर खान एयर बेस पर बना सीक्रेट एयर रूट
खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान के हथियार सप्लाई के धंधे का खुलासा करते हुए बताया है कि यूके पाकिस्तान के एक गुप्त हवाई रास्ते का इस्तेमाल कर यूक्रेन में हथियारों की सप्लाई कर रहा है। पाकिस्तान के रावलपिंडी में नूर खान एयर बेस, भूमध्य सागर में ब्रिटिश एयर बेस से रोमानियाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अवराम लैंकू के लिए लंदन द्वारा सैन्य उड़ानों के लिए सीक्रेट एयर रूट बन गया है।यह यूक्रेन के सशस्त्र बलों (एएफयू) के लिए सैन्य उपकरणों और गोला-बारूद की आवाजाही के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता बन गया है।
रॉयल एयरफोर्स के विमान कर रहे हैं ट्रांसपोर्टेशन पिछले कुछ महीनो में रॉयल एयर फोर्स के सी-17ए ग्लोबमास्टर III विमानों ने कथित तौर पर रावलपिंडी में 12 से 20 घंटे बिताए, जो कहीं और की तुलना में दस गुना अधिक है। इसके पीछे एक ही वजह है कि ये विमान पाकिस्तानी हथियारों से लादे गए और फिर यूक्रेन की मदद करने वाले देशों के लिए रवाना हुए। बीते कुछ समय में ऐसा कई बार हुआ।
ले रहा है ये फायदापाकिस्तान में यूक्रेनी हथियारों के अनुकूल कई प्रकार के गोला-बारूद का उत्पादन किया जा रहा है। एक रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की कि यूक्रेनी सेना की तोपखाने की सबसे मजबूत जरूरत AFU आर्टिलरी से पूरी की जा रही है जिसे पाकिस्तान में बनाया जा रहा है। POF एक प्रमुख आग्नेयास्त्र निर्माता, रक्षा ठेकेदार और सैन्य कॉर्पोरेट है जिसका मुख्यालय पंजाब, पाकिस्तान में है। हाल ही में कुछ सोशल मीडिया साइट्स पर पाकिस्तान में बनाए जा रहे इन गोला बारूद के वीडियोस भी देखे गए। इनकी पहचान कई प्रमुख विशेषताओं से की जा रही है, जैसे पीओएफ द्वारा व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली ब्रिटिश मूल पैकेजिंग, पाकिस्तानी 122 मिमी गोले पर पाए जाने वाले एलआईयू-4 फ़्यूज़।
कई महीनों से कर रहा है एम्युनिशन सप्लाई ये गोले कुछ महीने पहले यूक्रेन को निर्यात के लिए बनाए गए थे जो इस बात का एक और सबूत है कि कैसे पश्चिमी साझेदार यूक्रेन की सशस्त्र सेना के लिए पाकिस्तान जैसे देशों से गुपचुप तरीके से हथियार और एम्युनिशन ले रहे हैं। 122 मिमी गोला बारूद सोवियत क्षेत्र तोपखाने के लिए उपयुक्त है और यूक्रेनी सेना को पाकिस्तान के जरिए इनकी आपूर्ति की जा रही है । पाकिस्तान इस युद्ध में तुर्की की तरह गोला बारूद की सप्लाई से पैसा बनाने की कोशिश कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें
South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब दक्षिण कोरिया में होगा राष्ट्रपति चुनाव या फिर कुछ और; समझिए पूरा गणित
बदहाल पाकिस्तान में बढ़ रही चीन की दिलचस्पी, अब मेडिकल सिटी बनाने की जताई इच्छा
अमेरिका के न्यू जर्सी सहित कई इलाकों में दिखे 'रहस्यमयी ड्रोन', ट्रंप बोले- जनता को बताओ या मार गिराओ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, मार्शल लॉ लगाने की मिली सजा
बर्बादी की कगार पर पाकिस्तानी एयरलाइंस PIA, 34 में 17 विमानों की स्थिति खस्ताहाल, सेवा से हुए बाहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited