Video: बच्चों को हिंदी सिखाने के लिए टीचर ने निकाला ऐसा गजब का जुगाड़, लोग बोले- वाह गुरूजी

Teacher Jugaad Video: यह वीडियो बहुत ही जबरदस्त है। आप देख सकते हैं कि अपने अनोखे अंदाज का इस्तेमाल कर टीचर बच्चों को हिंदी की वर्णमाला सिखा रहा है। टीचर के यह अनोखे अंदाज देखकर लोग गदगद हो गए हैं और उसके अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

teacher

टीचर का वीडियो

मुख्य बातें
  • बच्चों को पढ़ाने का जबरदस्त अंदाज
  • छोटे बच्चों को हिंदी वर्णमाला सिखा रहा टीचर
  • वीडियो देखकर आप भी करेंगे सलाम

Teacher Jugaad Video: छोटे बच्चों को पढ़ाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर्स को बहुत समझदारी से काम लेना पड़ता है। छोटे बच्चों को अगर अनोखे तरीके से पढ़ाया जाए तो उन्हें वह चीज जल्दी समझ आती है। इसी को देखते हुए एक टीचर ने छोटे बच्चों को हिंदी वर्णमाला पढ़ाने के लिए बहुत ही अनोखा जुगाड़ निकाला। टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। जिसने भी यह वीडियो देखा, वह टीचर के अनोखे जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहा है।

टीचर ने अनोखे तरीके से समझाई हिंदी वर्णमाला

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर क्लासरूम में बच्चों को पढ़ा रहा है। वह बहुत ही अनोखे अंदाज में बच्चों को पढ़ाता दिख रहा है। अपने इस अनोखे अंदाज का इस्तेमाल कर टीचर बच्चों को हिंदी की वर्णमाला सिखाता नजर आ रहा है। टीचर के इस अनोखे अंदाज को देखकर लोग गदगद हो गए हैं और उसके इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि टीचर के पढ़ाने का तरीका बहुत ही शानदार है। आप देख सकते हैं कि टीचर पूरी मेहनत और लगन से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। देखें वीडियो-

दरअसल, छोटे बच्चों को हिंदी की वर्णमाला समझने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद टीचर ने बहुत ही यूनिक तरीका निकाला। जिससे छोटे बच्चे बहुत ही आसानी से हिंंदी वर्णमाला समझ जाते हैं। इसके साथ ही साथ बच्चे पढ़ाई को भी एन्जॉय करते हैं। आप देख सकते हैं कि गुरुजी हिंदी वर्णमाला के हर अक्षर को सिखाने के लिए खास तरह का गीत गा रहे हैं। इस गीत को बच्चे भी दोहरा रहे हैं। इससे बच्चों को गीत के माध्यम से हिंदी की वर्णमाला आसानी से समझ आ रही है। टीचर का पढ़ाने का ये अंदाज देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे। वीडियो को @Ankitydv92 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा, 'बढ़िया गुरुजी.. क्या शानदार तरीका है पढ़ाने का।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited