अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज
अतुल ने वीडियो बनाने के अलावा 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें अतुल ने सिस्टम की खामियों को उजागर करते हुए बताया कि किस तह अदालतों में भी उसे घूस देनी पड़ी।
अतुल सुसाइड केस में पुलिस कार्रवाई
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू के आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने निकिता सिंघानिया के अलावा उसके भाई, मां और चाचा पर भी केस दर्ज किया है। बता दें कि अतुल ने आत्महत्या करने से पहले 80 मिनट का वीडियो पोस्ट कर सिलसिलेवार बताया था कि किस तरह उसे सताया गया और खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया।
24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा
अतुल ने वीडियो बनाने के अलावा 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें अतुल ने सिस्टम की खामियों को उजागर करते हुए बताया कि किस तह अदालतों में भी उसे घूस देनी पड़ी। अतुल ने बताया कि उसे मामले की पेशी के लिए पेशकार को भी घूस देनी पड़ी थी। साथ ही कहा कि महिला जज ने उससे केस का निपटारा करने के लिए पांच लाख रुपये भी मांगे थे। अतुल सिस्टम से इस कदर नाराज थे कि उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि अगर न्याय नहीं मिला तो मेरी अस्थियां गटर में बहा देना।
जानिए पूरा मामला
बेंगलुरु के मराठहल्ली के मुन्नेकोलालु में सोमवार तड़के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल को उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने बताया कि घरेलू क्लेश ने उन्हें इस कदम उठाने के लिए मजबूर किया। सुसाइड नोट में उनकी पत्नी और अन्य लोगों द्वारा दर्ज की गई आठ पुलिस शिकायतें शामिल हैं।
अतुल ने एक गैर-सरकारी संगठन को ईमेल भेजा था जिसमें उन्होंने घरेलू हिंसा और इससे संबंधित मुद्दों का सामना कर रहे पुरुषों के अधिकारों की वकालत की। ईमेल में उन्होंने आत्महत्या करने के अपने इरादे का संकेत दिया, जिससे एनजीओ तुरंत सक्रिय हो गया। एनजीओ के स्टाफ ने पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट किया और अतुल के संदेश का डिटेल शेयर किया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी अतुल के अपार्टमेंट पहुंचे, दरवाजा तोड़कर अंदर गए लेकिन उन्हें मृत पाया।
डिप्रेशन में चले गए थे अतुल
पुलिस जांच से पता चला है कि अतुल डिप्रेशन से जूझ रहे थे और आत्महत्या करने से पहले एक विस्तृत सुसाइड नोट लिखा। अतुल की पत्नी, निकिता सिंघानिया ने उनके खिलाफ दहेज और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। लगातार चल रहे मुकदमों ने अतुल पर मानसिक रूप से काफी दबाव डाला। वह डिप्रेशन में चले गए। आत्महत्या से पहले, अतुल ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Bihar: राहुल गांधी आज पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को करेंगे संबोधित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे
'स्वामित्व योजना' के तहत जमीन मालिकों को आज मिलेगा 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड, जानें पीएम मोदी का पूरा प्लान
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
महाकुंभ से वापस चली गईं हर्षा रिछारिया, तो समर्थन में आया अखाडा परिषद
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery Results 2025 Live: आज आएगा पंजाब स्टेट लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी का रिजल्ट, यहां देखिए पल-पल के अपडेट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited