क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड का टूटा नाता, दिग्गज फुटबॉलर ने क्लब को बताया था 'धोखेबाज'
Cristiano Ronaldo and Manchester United Part Ways: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने क्लब पर धोखा देने का भी इल्जाम लगाया था। अब रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड की राहें जुदा हो गई हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फाइल फोटो)
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का नाता टूटा गया है। दोनों ने आपसी समझौते के बाद यह फैसला किया है। रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से क्लब छोड़ रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में पियर्स मॉर्गन को टीवी इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने क्लब और कोच एरिक टेन हैग की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने मैनेचस्टर यूनाइटेड को 'धोखेबाज' करार देते हुए कहा कि उसके सीनियर अधिकारियों ने उन्हें बाहर करने का प्रयास किया।
क्लब ने रोनाल्डो पर जारी किया बयानक्लब ने अपने एक बयान में कहा, 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो आपसी सहमति से तत्काल प्रभाव से मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं। क्लब दो सीजन बिताने और जबरदस्त योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करता है। उन्होंने टीम के लिए 346 मैचों में 145 गोल किए। उनके और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।' क्लब ने कहा, 'मैनचेस्टर यूनाइटेड में हर किसी का एरिक टेन हैग के तहत टीम की प्रगति को जारी रखने और सफलता हासिल के लिए मिलकर काम करने पर ध्यान केंद्रित है।'
संबंधित खबरें
पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता रोनाल्ड ने पिछले साल क्लब में वापसी की थी। फैंस रोनाल्डो के दोबारा क्लब से जुड़ने पर काफी खुश थे। हालांकि, पूर्तगाल के फुटबॉलर और क्लब मैनेजमेंट के रिश्ते तल्ख रहे। रोनाल्डो से ‘पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड’ कार्यक्रम के दौरान पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है यूनाइटेड के कुछ शीर्ष अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने कहा, 'हां, केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन-चार अन्य अधिकारी भी। मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे मुझे धोखा दिया गया।'
37 वर्षीय खिलाड़ी से जब फिर पूछा गया कि क्या क्लब के सीनियर अधिकारियों ने उन्हें बाहर करने की वाकई कोशिश की तो इसपर उन्होंने कहा, 'मैं परवाह नहीं करता। लोगों को सच सुनना चाहिए। हां, मैं ठगा हुआ सा महसूस कर रहा हूं और मुझे लगता है कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं यहां रहूं। इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी।' रोनाल्डो इस सत्र में यूनाइटेड की शुरूआती एकादश से अंदर-बाहर होते रहे और पिछले महीने टोटेनहैम के खिलाफ उन्होंने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने से इंकार कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: पहला सेशन रहा भारत के नाम, लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर, 104/3
महिला जूनियर एशिया कप हॉकी: जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, फाइनल में चीन से होगी खिताबी भिड़ंत
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather Report: क्या दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए रविवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन के मौसम का हाल
नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल हुई पेरिस ओलंपिक की टी-शर्ट
ZIM vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दी तीसरे टी20 में मात, किया सीरीज पर कब्जा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited