ENG vs NZ Match Report: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा

England vs New Zealand (ENG vs NZ) Match Highlights: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड ने 20 रन से जीत दर्ज करके इस विश्व कप में सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर स्टार रहे।

eng_nz_t20

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया (AP)

England vs New Zealand (ENG vs NZ) T20 World Cup 2022, Match Highlights: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 ग्रुप-1 के अहम मैच में इंग्लिश टीम ने कीवी टीम को 20 रन से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही अब इंग्लैंड की सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा हैं और साथ ही ग्रुप-1 की अंक तालिका अब और रोमांचक व दिलचस्प हो गई है।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के अर्धशतकों से मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में छह विकेट पर 179 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 47 गेंद में 73 रन की पारी खेलने के अलावा हेल्स (40 गेंद में 52 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। बटलर इस पारी के दौरान इयोन मोर्गन को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

इंग्लैंड की पारी का पूरा हाल

बटलर ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे जबकि हेल्स ने सात चौके और एक छक्का जड़ा। न्यूजीलैंड ने हालांकि अंतिम तीन ओवर में बेहतर गेंदबाजी करते हुए बटलर सहित चार विकेट चटकाए और इस दौरान सिर्फ 22 रन खर्च किए। पारी के 19वें ओवर में टिम साउथी ने हैरी ब्रूक (08) और बेन स्टोक्स (08) को तीन गेंद के भीतर आउट किया जिससे इंग्लैंड की टीम ने उम्मीद से 10 से 15 रन कम बनाए।

इस पारी के दौरान भाग्य ने भी बटलर का साथ दिया। उन्हें आठ और 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिले। उन्हें पहला जीवनदान पावरप्ले में मिला जब न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन ने कवर्स में कूदते हुए गेंद को पकड़ लिया लेकिन जब वह नीचे गिरे तो गेंद उनके हाथ से छूट गई। हेल्स के आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन को निशाना बनाया और एक बार फिर उन्हें भाग्य का साथ मिला जब मिडविकेट बाउंड्री पर डेरिल मिशेल ने उनका आसान कैच टपका दिया।

टीम में वापसी के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे 33 साल के हेल्स ने पिछली 12 पारियों में तीसरा अर्धशतक जड़ा। दोनों पावरप्ले में हवा में शॉट खेलने से बचे जो उनका स्वाभाविक खेल नहीं है। इंग्लैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 77 रन बनाकर बड़े स्कोर का मंच तैयार किया। मिशेल सेंटनर (25 रन पर एक विकेट) और ईश सोढ़ी (23 रन पर एक विकेट) ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया। बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर अपनी गति में अच्छी विविधता की। सेंटनर ने हेल्स को स्टंप कराके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। तीसरे नंबर पर भेजे गए मोईन अली ने निराश किया और पांच रन बनाने के बाद 14वें ओवर में फर्ग्युसन (45 रन पर दो विकेट) का शिकार बने।

ऐसा रहा न्यूजीलैंड का जवाब

जवाब देने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले दो विकेट 28 रन के अंदर गंवा दिए। क्रिस वोक्स ने डेवोन कॉनवे (3) को आउट किया जबकि सैम करन ने फिन एलेन (16) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई जिसने मैच में फिर से दम भर दिया।

कप्तान केन विलियमसन ने 40 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जबकि श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने इस बार इंग्लैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि विलियमसन के आउट होने के साथ ये साझेदारी टूट गई और फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने फिलिप्स के धुआंधार शॉट्स के बीच भी विकेट गिराना जारी रखा जिससे न्यूजीलैंड संभल नहीं पाई और उनके रनों की रफ्तार भी कम हो गई।

जेम्स नीशम 6 और डेरिल मिचेल 3 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवरों तक रनों का फासला इतना ज्यादा हो गया था कि कीवी बल्लेबाज हताश नजर आए और न्यूजीलैंड 20 ओवर में 6 विकेट खोते हुए सिर्फ 159 रन ही बना पाई और 20 रन से मैच गंवा दिया। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि मार्क वुड और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट झटका।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited