Black Friday Sale Date: जानिए भारत में कब से शुरू होगी ब्लैक फ्राइडे सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे भारी-भरकम डिस्काउंट्स

Black friday sale date, discounts: अमेरिका की चर्चित ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू होने वाली है। इस साल ये सेल 25 नवंबर से शुरू हो रही है। इसमें कई बड़े ब्रांड्स, कुछ बड़े प्रोडक्ट्स पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रहे हैं। यहां पर जानिए भारत में कब से शुरू होगी ब्लैक फ्राइडे सेल।

Black-Friday-Sale

Black Friday Sale

मुख्य बातें
  • ब्लैक फ्राइडे सेल इस साल 25 नवंबर 2022 से शुरू हो रही है।
  • सेल में कई प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी भरकम डिस्काउंट्स।
  • ब्लैक फ्राइडे सेल में मिल सकते हैं फ्री एप्पल गिफ्ट कार्ड्स।

Black Friday Sale Date and Discounts: ब्लैक फ्राइडे सेल अमेरिका में सबसे बड़ा शॉपिंग इवेंट होता है। अमेरिका के बाद अब ये भारत में भी काफी पॉपुलर हो गया है। अमेरिका में जहां ये सेल पहले शुक्रवार और थैंक्स गिविंग डे में होती है। इस साल ये सेल 25 नवंबर 2022 को होगी। इसमें बड़े ब्रांड्स कई बड़े उत्पादों में शानदार डिस्काउंट्स ऑफर कर रहे हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम, होम अप्लाइंस, मोबाइल और भी अन्य चीजें शामिल है। 25 नवंबर के बाद ये सेल 28 नवंबर 2022 को भी होगी।

भारतीय उपभोक्ता को ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, गूगल जैसे कई बड़े ब्रांड्स में भारी डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन इंडिया में ब्लैक फ्राइडे सेल पर डिस्काउंट्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स कई ब्लैक फ्राइडे डील्स को भी देख सकते हैं। हालांकि, इस दौरान भारत में एप्पल किसी भी प्रोडक्ट कोई भी डिस्काउंट ऑफर करेगा। कुछ एप्पल के रीसेल प्रोडक्ट पर फ्री एप्पल गिफ्ट कार्ड्स मिल सकते हैं। आपको बता दें कि ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत 28 नवंबर 2022 से होगी और ये साइबर मंडे तक चलेगा।

क्या कम होगी आईफोन की कीमत

अमेरिका में आईफोन खरीदने के लिए ब्लैक फ्राइडे सबसे मुफीद समय होता है। भारत में भी आईफोन में कुछ डील मिल सकती है। आप अमेजन, क्रोमा, फ्लिपकार्ट और दूसरी ई कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन 13, आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और दूसरे मॉडल्स पर डील चेक कर सकते हैं। ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान वालमार्ट में एप्पल वॉर्च एसई पर 110 डॉलर यानी लगभग नौ हजार रुपए की छूट मिलेगी। अब इसकी कीमत 16,500 रुपए होगी।

अमेरिका के अलावा ब्लैक फ्राइडे सेल यूरोप, ब्रिटेन और एशिया के कई देशों में होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत 60 के दशक से हुई थी। भारत में साल 2018 में ई कॉमर्स वेबसाइट ई बे ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited