Parenting Tips: ऐसे घर के बच्चे जल्दी सीखते हैं पढ़ना-लिखना, छह महीने के बच्चे के सामने जरूर करें ये काम
Research on Parenting: बच्चे की परवरिश उसके व्यक्तित्व के विकास में सबसे जरूरी होती है। हालांकि, बच्चे को पालने के दौरान माता-पिता कई गलतियां करते हैं। बार्सिलोना में शिक्षा का थिंक टैंक मानी जाने वाली बॉफेल फाउंडेशन ने पेरेंटिंग से जुड़ी कई बातों पर शोध किया। जानिए बच्चे के परवरिश में किन बातों का रखें ध्यान।
Parenting Tips
- छोटे बच्चे के विकास में असर डालती है आपकी आर्थिक स्थिति
- जीवन में अच्छे संस्कार ज्ञान का है सबसे पहला स्त्रोत
- आत्मनिर्भर बनने से बच्चा देता है अपना 100 फीसदी
इस शोध में पता चला है कि, बच्चों के ज्ञान का, शब्दो का भंडार तब से बनने लग जाता है। जब वे बोलना, पढ़ना या लिखना तक नहीं सीखते हैं। जो इस बात को समझने पर भी जोर डालता है कि, मां बाप ही बच्चों के जीवन में संस्कार, अच्छे आचरण और ज्ञान का संचार करने का सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं। और बच्चों का ये विकास केवल सामाजिक, शारीरिक या मानसिक नहीं, शैक्षणिक भी होता है। रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि, अगर आप अपने 6 महीने के बच्चे के आसपास कुछ पढ़ते हैं या बात करते हैं। तो वो शब्द बहुत आसानी से उसके दिमाग में सेट हो जाते हैं, तथा उसकी शुरुआती स्कूली पढ़ाई के बराबर माने जा सकते हैं।
संबंधित खबरें
इस घर के बच्चे जल्दी पढ़ना-लिखना सीखते हैं
ये बात आपको काफी आश्चर्यजनक लग सकती है कि, आर्थिक रूप से संपन्न और गरीब परिवार के बीच का फर्क, नन्हें शिशु की शिक्षा पर भी असर डालता है। शोध में इस बात के सबूत दिए गए हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की तुलना में संपन्न परिवार के बच्चे जल्दी पढ़ना-लिखना सीख जाते हैं। बिना किसी बाहरी फोर्स या प्रयास के, इन बच्चों का शब्द भंडार कमजोर परिवार के बच्चों की तुलना में करीब 3 करोड़ शब्दों से आगे होता है। यानी कि इन्होंने अपने शुरुआती जीवन में ज्यादा शब्द सुने और सीखे होते हैं। हालांकि इस आंकड़े में स्थिति की मांग के अनुसार बदलाव हो सकता है।
अब आपको लग रहा होगा इस आंकड़े से होगा क्या? तो इसका जवाब आपको आपके बच्चे के 9 साल तक का होने तक खुद ब खुद पता चल जाएगा। बता दें कि ऐसा आपको बच्चें के अच्छे एवं सकारात्मक अकादमिक प्रदर्शन के रूप में देखने को मिल सकता है।
बच्चे का होमवर्क करवाना है गलत?
बॉफेल फाउंडेशन का ये शोध समाज की एक और बहुत आम धारणा का विरोध करती नजर आती है। आपके भी अगर स्कूल जाने वाले बच्चे हैं तो, आप उनका जरूर ही उनके होमवर्क में उनका हाथ बटाते होंगे। लेकिन रिसर्च का कहना ये है कि, ऐसा करना बिल्कुल गलत है। इसके पीछे की धारणा ये हो सकती है कि, बच्चा जब खुद से कुछ करता है उसके मन में हारने या फेल होने का ख्याल होता है। तो वे छोटे से छोटे काम को पूरा करने में भी अपना 100 प्रतिशत देते हैं। जिसका सीधा सकारात्मक असर उसके सीखने की क्षमता में वृद्धि करता है।
इसी के साथ अगर आप अपने बच्चे की पढ़ाई या होमवर्क में अपना योगदान देना चाहते हैं। तो कोशिश करें कि आप उनके लिए पढ़ने की कोई जगह या समय निर्धारित कर दें। जिससे उनके दिमाग में अनुशासन और एक सेट समय पर पढ़ने की ललक उठे।
ऐसे जिम्मेदार हैं बच्चे के धीरे विकास के लिए माता-पिता
पॉल गोसर्की जो इक्विटी लिटरेसी इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं तथा जिन्होंने डेफिसिट आइडियोलॉजी का टर्म दिया है, कहते हैं कि बच्चों के धीमे विकास के पीछे का कारण मां-बाप की परवरिश में कुछ गलती हो सकता है। यानी कि माता पिता का अपना व्यवहार, सामाजिक-आर्थिक स्थिति का असर बच्चे की शैक्षणिक उपलब्धियों पर पड़ता है।
अच्छा रहता है भाषा का उच्चारण
शोध इस बात की ओर भी संकेत करता है कि, वे बच्चे जो अच्छा पढ़ते हैं। जिनकी भाषा का उच्चारण अच्छा रहता है। वे शिक्षकों की नजर में अक्सर काबिल माने जाते हैं, और ऐसा जानबूझकर नहीं किया जाता है।
आप शुरुआती दिनों से ही अपने बच्चे के आसपास किताबें पढ़े। उससे बात करें, नए शब्दों का इस्तेमाल करके उसके ज्ञान और शब्द भंडार को बढ़ावा दें। जिससे जब आपका बच्चा थोड़ा बढ़ा होगा, अपने आप दूसरों की तुलना में ज्यादा काबिल साबित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited