क्या भारतीयों को चुन-चुन कर नौकरी से निकाल रहे एलन मस्क? ट्विटर में इतने लोगों की छटनी

Elon Musk Twitter Indians Job Layoffs: एलन मस्क के पदभार संभालने के बाद घोषित वैश्विक कटौती के एक हिस्से के रूप में ट्विटर इंडिया ने अपने 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है। ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर अपने लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है। मस्क ने 5 नवंबर को छटनी को सही ठहराया और कहा, 'कंपनी को प्रति दिन 4 मिलियन डॉलर से ज्यादा नुकसान हो रहा है।'

Elon Musk Twitter Jobs Layoff

एलन मस्क

ट्विटर इंडिया ने अपने 90 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 200 से ज्यादा लोगों में से सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने एक दर्जन से अधिक लोगों को छोड़कर अपने 90 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है। एलन मस्क के अधिग्रहण के तुरंत बाद ट्विटर ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर छटनी की घोषणा की। दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने 27 अक्टूबर को ट्विटर की 44 अरब डॉलर की खरीदार पूरी की थी।

वैश्विक कटौती के एक हिस्से के रूप में, ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर अपने लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया। एलन मस्क ने 5 नवंबर को बर्खास्तगी को सही ठहराया और ट्वीट किया, 'ट्विटर के कर्मचारियों में कमी के संबंध में, दुर्भाग्य से कोई और विकल्प नहीं है क्योंकि कंपनी 4 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कीमत प्रतिदिन खो रही हो।'

रिपोर्ट्स के अनुसार बाहर निकलने वाले सभी लोगों को 3 महीने की वेतन दी गई थी। हालांकि, यह बताया गया है कि दुनिया भर के 3 हजार से ज्यादा बर्खास्त कर्मचारी गलत तरीके से बर्खास्तगी के लिए ट्विटर पर मुकदमा करेंगे।

एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल के साथ-साथ सीएफओ और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया। पिछले हफ्ते, ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को शुक्रवार से शुरू होने वाली छंटनी की घोषणा करते हुए एक मेल भेजा। आंतरिक ईमेल ने कहा, 'ट्विटर को स्वस्थ रास्ते पर लाने के प्रयास में, हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे।'

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में अपने कर्मचारियों को बर्खास्त करने के ट्विटर के फैसले की निंदा की और कहा, उन्हें उचित समय दिया जाना चाहिए था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited