चुनावी सूबे यूं साध रही BJP! गुजरात में बोले PM मोदी- मैं अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने आया हूं, HM शाह ने कहा- हिमाचल में लाएंगे UCC
दरअसल, नड्डा ने रविवार को पार्टी का संकल्प पत्र (मैनिफेस्टो) जारी किया, जिसमें फिर भाजपा सरकार बनने पर यूसीसी लागू करने, सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने और विभिन्न क्षेत्रों में रियायतें देने का वादा किया गया। ‘संकल्प पत्र’ में हिंदुत्व, विकास और कल्याणकारी वादों का मिश्रण देखने को मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी फिलहाल सुपर एक्शन मोड में है। रविवार (छह नवंबर, 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा इलेक्शन के लिए जमीन पर एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आए। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद अपने गृह राज्य गुजरात में पहली चुनावी रैली (नाना पोंधा में) के दौरान उन्होंने साफ कहा कि वह अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ने आए हैं, जबकि हिमाचल में अपनी दूसरी चुनावी रैली के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा कि भाजपा की सत्ता में वापसी पर सूबे में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी।
'घृणा फैलाने वाले बाहर फेंक दिए जाएंगे'
पीएम ने गुजराती में नया नारा दिया ‘‘आ गुजरात में बनाव्यु छे (यह गुजरात मैंने बनाया है)।’’ उन्होंने इसे अपने 25 मिनट लंबे भाषण में लोगों से कई बार यह नारा लगवाया।
वह बोले, ‘‘जो विभाजनकारी ताकतें घृणा फैलाने में लगी रही हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और उसका अपमान करने की कोशिशें की हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस चुनाव में भी उनका यही भविष्य होगा। दिल्ली में बैठे-बैठे, मुझे रिपोर्ट मिल रही है कि भाजपा इस बार गुजरात में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी। मैं यहां अपना ही पुराना रिकॉर्ड (भाजपा की जीत का अंतर) तोड़ने आया हूं। मैंने गुजरात भाजपा को कहा है कि मैं जितना संभव है, आपको उतना समय देने (चुनाव प्रचार के लिए) को तैयार हूं।’’
शाह का वादा- इसे कोई नहीं रोक सकता...
शाह ने रविवार को कहा, ‘‘अगर आप जयराम ठाकुर सरकार को चुनते हैं, तो मैं आपसे वादा करता हूं कि हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। इसे कोई नहीं रोक सकता।’’ उन्होंने इसी के साथ सरकारी कर्मचारियों की वेतन प्रणाली में अनियमितताओं पर गौर करने का वादा भी किया। गृह मंत्री ने महिलाओं से अपनी बेटियों को कम से कम 12वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि सरकार उन्हें दोपहिया वाहन उपहार में देगी।
हिमाचल से भाजपा ने क्या कुछ किए वादे?
दरअसल, नड्डा ने रविवार को पार्टी का संकल्प पत्र (मैनिफेस्टो) जारी किया, जिसमें फिर भाजपा सरकार बनने पर यूसीसी लागू करने, सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने और विभिन्न क्षेत्रों में रियायतें देने का वादा किया गया। ‘संकल्प पत्र’ में हिंदुत्व, विकास और कल्याणकारी वादों का मिश्रण देखने को मिला। नड्डा ने महिलाओं के लिए भी एक अलग घोषणापत्र जारी किया, जिसमें नि:शुल्क अनाज, रसोई गैस कनेक्शन और शौचालय बनाने के वादे किए गए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ऐसा ‘‘रिवाज’’ बदल दिया है और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा ही करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज की ताजा खबर 15 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प, जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग?
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited