Aaj Ki Taza Khabar, 19 फरवरी, 2023: भारत ने दूसरे टेस्ट में भी दी आस्ट्रेलिया को शिकस्त, जानिए देश और दुनिया की ताजा खबरें
Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 19 फरवरी, 2023 रविवार : देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।
आज की ताजा खबर
Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खबर, 19 फरवरी, 2023: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से तीन दिन के कर्नाटक दौरे पर रहेंगे जहां वह कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आज निक्की हत्याकांड में आरोपी साहिल की पुलिस कस्टडी का आखिरी दिन है। पुलिस कोर्ट में कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी। आज पहली बार आगरा के किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा गूंजेगी और इस दौरान CM शिंदे के साथ CM योगी भी शिरकत करेंगे। भारत ने दिल्ली टेस्ट में भी आस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-
एक चौंकाने वाली घटना में, एक 20 वर्षीय व्यक्ति ने कर्नाटक के हासन जिले में अपने आईफोन की डिलीवरी करने आए एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी पार्टनर की कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि उसके पास भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे, आरोप है कि आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मार दिया।
Shocking: शख्स ने iPhone ऑर्डर किया, पैसे पूरे नहीं थे तो फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट को मार डाला!
मुंबई में उत्तर भारतीयों से जुड़े हुए एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी और शिंदे गुट पर जमकर हमला किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिसको हमारे पिताजी ने आसरा दिया था, आज वो मालिक बनने चले हैं।
राजधानी पटना में रविवार को हुए एक पार्किंग विवाद में पांच लोगों को गोली मार दी गई। यह खौफनाक वारदात पटना सिटी के इलाके में हुई। जहा इलाके के जेठुली गांव में पार्किंग से गाड़ी निकालने के विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोली चलने की सूचना है। गोलीबारी में 5 लोगों को गोली लगने की बात कही जा रही है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहाँ इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक शख्स ने गंडासे से पहले लड़की के सिर पर कथित तौर पर अटैक किया और फिर सरेराह उसे बुरी तरह घसीटा। दावा है कि यह पूरा तमाशा करीब डेढ़ घंटे तक चला और लोग तमाशबीन बने रहे। आरोप है कि पुलिस भी इस मामले में उस समय कुछ न कर पाई। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल लड़की की स्थिति नाजुक है।
हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम की (Old Pension Scheme) बहाल करने की मांग को लेकर हरियाणा के सरकारी कर्मी सीएम खट्टर के घर पहुंचे हुए है, इसे लेकर वहां पर काफी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, बताया जा रहा है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने सीएम आवास के पास धरना दिया है वहां पर पुलिस ने उनपर की पानी की बौछारें की साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े है।
Haryana Protest: OPS को लेकर CM आवास घेरने पहुंचे कर्मियों पर छोड़ी गई आंसू गैस, भारी बवाल-Video
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक दिन पहले 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कांग्रेस (Congress) को कुछ सलाह दी थी, जिस पर अब कांग्रेस की तरफ से जवाब आ गया है। कांग्रेस ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी जानती है। कोई भी विपक्षी गठबंधन कांग्रेस के बिना संभव नहीं है
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले Baba यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने पिछले दिनों साफ तौर पर कहा कि भारत हिंदू (Hindu) राष्ट्र बनकर रहेगा उनके इस बयान पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने बड़ा हमला बोला है।
ICC World Test Championship Points Table: नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट अंतर से जीत दर्ज करके भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा लिया है। जानिए कैसा है दिल्ली टेस्ट के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल?
होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को नरेंद्र मोदी सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। इसके बारे में जल्द ऐलान भी हो सकता है। मोदी सरकार डीए के संबंध में बड़ा फैसला कर सकती है। बता दें कि इससे पहले डीए में चार फीसद का इजाफा हुआ था।
होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, DA पर जल्द ऐलान की उम्मीद
उद्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत ने शिंदे (Eknath Shinde) सरकार और चुनाव आयोग पर अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा आरोप लगाया है। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि शिवसेना (Shivsena) का नाम और चुनाव चिह्न खरीदने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया।
शिवसेना के चुनाव चिह्न और नाम के लिए हुई 2 हजार करोड़ की डील: संजय राउत
IND vs AUS 2nd Test Live Score, India vs Australia Live Cricket Score Online (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल जारी है। जडेजा और अश्निन की खतरनाक जोड़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। अब टीम इंडिया को दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए 115 रन बनाने होंगे।
Ind vs Aus 2nd Test Day 3 LIVE Score: एक बार फिर असफल रहे केएल राहुल, 1 रन बनाकर बने लॉयन का शिकार
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत के प्रचारक मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फहद अहमद (Fahad Ahmad) और स्वरा की शादी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों ने जो शादी की है उससे जाहिर होता है कि स्वरा ने इस्लाम कबूल नहीं किया और बगैर इस्लाम कबूल किए दोनों ने निकाह किया है तो शरीयत की रोशनी में यह निकाह जायज नहीं हुआ।
स्वरा भास्कर ने इस्लाम कबूल नहीं किया है, उनकी और फहाद अहमद की शादी नाजायज: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
इजरायल की एक जासूसी फर्म (Israeli hackers) 'Team Jorge ' पर दुनिया के 30 देशों के चुनाव में दखल देने का आरोप लगा है। 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक इस फर्म के हैकर्स भारत (India) समेत, अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों में फेक न्यूज (Fake News) फैलाते हैं और और फिर हैकिंग को अंजाम देते हैं।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी हालांकि अब यह अमल में नहीं है। इस पॉलिसी को लेकर बीजेपी ने ऐतराज जताया था और जांच की मांग की थी। मामला कुछ यूं था कि नई एक्साइज पॉलिसी के जरिए कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया और उसके एवज में रिश्वत हासिल की गई। होहल्ला बढ़ा तो जांच सीबीआई को सुपुर्द की गई।
क्या मनीष सिसोदिया की मुश्किल अब और बढ़ेगी, एक्साइज पॉलिसी- CBI पूछताछ से जुड़ी 10 बातें
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा में महाशिवरात्रि (MahaShivratri) के मौके पर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और थाने का घेराव किया घटना लालगांव की है जहां शिवरात्रि के मौके पर शिव (Lord Shiva) भक्तों ने शिव-पार्वती की झांकी निकाली थी लेकिन दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने शोभायात्रा रोककर विवाद शुरू कर दिया।
निक्की यादव हत्याकांड के पांच आरोपी(साहिल गहलोत समेत) इस समय पुलिस की हिरासत में है। इस मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है कई तरह की जानकारी सामने आई है। मसलन 2021 में साहिल गहलोत ने निक्की यादव से शादी की थी। जिस मंदिर के पुजारी ने शादी कराई थी, पुलिस उस तक भी जा पहुंची है।
निक्की यादव मर्डर केस में रडार पर पुलिसवाला, साजिश रचने में अहम भूमिका !
आज का इतिहास (Aaj ka Itihas), 19 फरवरी : अपनी सधी उंगलियों से पत्थर और मिट्टी में प्राण फूंकने वाले देश के महान शिल्पकार राम वनजी सुतार भी एक ऐसी ही शख्सियत हैं। वह ऐसी खूबसूरत प्रतिमाएं गढ़ते हैं कि डीलडौल से लेकर चेहरे के भाव तक सब सजीव सा जान पड़ता है। जानिए देश, दुनिया में और क्या-क्या हुआ
आज का इतिहास, 19 फरवरी: पत्थर में प्राण फूंकने वाले शिल्पकार राम वनजी सुतार का जन्मदिन
जो तुर्की हमेशा से पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा है, जिसने कश्मीर से लेकर बाढ़ संकट तक पर पाकिस्तान को मदद करते रहा, उसी तुर्की को पाकिस्तान ने अपना लीचड़पन दिखा दिया है। पाकिस्तान ने तुर्की को जो राहत साम्रगी भेजी है, उसकी पोल वहीं के एक पत्रकार ने खोल कर रख दिया है।
पाकिस्तान का 'लीचड़पन'! जो तुर्की रहा हमेशा PAK के साथ खड़ा, उसी को मदद के नाम पर दे दिया धोखा
बागेश्वर सरकार (Bageshwar sarkar) यानी कि धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का दिव्य दरबार सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं लगता है बल्कि विदेशों में बाबा के चमत्कार के लोग दिवाने हैं। बागेश्वर सरकार का जलवा सात समंदर पार भी नजर आता है। ब्रिटेन की संसद से लेकर लंदन के अलग-अलग हिस्सों में बाबा का दिव्य दरबार लगता है। चाहे फिर वो देश ब्रिटेन हो या फिर पाकिस्तान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका में निधन, सैन फ्रांसिसको में चल रहा था इलाज
तबला वादक जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में 15 नए चेहरे शामिल, 39 ने ली शपथ; देखें महायुति के किस गुट से कौन बना मंत्री
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited