हमें अपनी जिम्मेदारी पता है- नीतीश की सलाह पर बोली कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- CONG के बिना विपक्षी गठबंधन संभव नहीं

अडानी विवाद के बारे में बात करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने आरोपों की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि कई पार्टियां हमारे साथ इस मामले पर खड़ी हैं। वहीं नीतीश कुमार की सलाह पर उन्होंने बहुत बड़ी बात कह दी।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक दिन पहले 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कांग्रेस (Congress) को कुछ सलाह दी थी, जिस पर अब कांग्रेस की तरफ से जवाब आ गया है। कांग्रेस ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी जानती है। कोई भी विपक्षी गठबंधन कांग्रेस के बिना संभव नहीं है।

क्या कहा था नीतीश कुमार ने

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था वो सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की दिशा में काम करने के लिए कांग्रेस से एक संकेत का इंतजार कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को तेजी से फैसला लेना है। अगर आप लोग उनके सुझाव को मानकर मिलजुल कर चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी 100 के नीचे आ जाएगी। लेकिन यदि ऐसा नहीं तो आप सब जानते हैं कि आगे क्या होगा।

कांग्रेस का जवाब

कांग्रेस ने नीतीश कुमार के बयान का स्वागत करते हुआ कहा कि वह रायपुर में होने वाले आगामी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्ण सत्र में विपक्षी एकता जैसे मुद्दों पर फैसला करेगी। सत्र में देश भर से 1,800 एआईसीसी प्रतिनिधियों सहित लगभग 15,000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

क्या बोले जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा- "हम अपनी भूमिका अच्छी तरह जानते हैं। कांग्रेस ही एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने भाजपा से समझौता नहीं किया है। कई विपक्षी दल मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई बैठकों में आते हैं लेकिन बाद में उनके कार्य सत्ता पक्ष के पक्ष में होते हैं। हम दो चेहरे वाले नहीं हैं। हमारे पास केवल एक ही चेहरा है।"

कांग्रेस के बिना विपक्षी गठबंधन नहीं

जयराम रमेश ने आगे कहा कि हमें किसी से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है कि हमें नेतृत्व करने की आवश्यकता है। क्योंकि कोई भी विपक्षी एकता कांग्रेस के बिना असफल होगी। हम वह जानते हैं। हम नीतीश के बयान का स्वागत करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited