Bigg Boss OTT 2: क्या PM Modi ने सच में की एल्विश यादव को जीताने की मांग, देखें वायरल ट्वीट की सच्चाई

Bigg Boss OTT 2: सोशल मीडिया पर हर तरफ बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले ट्रेंड कर रहा है, आज 14 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर के नाम की घोषणा हो जाएगी। इससे पहले इंटरनेट पर PM Modi के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह एल्विश को जिताने की बात कर रहे हैं, आइए इस ट्वीट की सच्चाई जानते हैं।

PM Modi Fake tweets goes viral for elvish yadav

PM Modi Fake tweets goes viral for elvish yadav

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का फिनाले आज 14 अगस्त 2023 को टेलीकास्ट होने वाला है। जिसके साथ ही आज विजेता को लेकर चल रही डिबेट भी खत्म हो जाएगी। सोशल मीडिया पर हर तरफ बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले ट्रेंड कर रहा है, आज 14 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर के नाम की घोषणा हो जाएगी। इससे पहले इंटरनेट पर PM Modi के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह एल्विश को जिताने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट नजर आ रही हैं, जिसमें पीएम मोदी का एक ट्वीट नजर आ रहा है, जिसमें लिखा है, 'वोट फोर सिस्टम'। इन पोस्ट को देखकर कई यूजर्स दंग रह गए हैं, और इन्हें सच मानने की भी गलती कर बैठे हैं। बता दें कि पीएम मोदी के नाम से वायरल हो रहा ये ट्वीट सच नहीं हैं, बल्कि एक धोखा है, आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: फिनाले से पहले अस्पताल में भर्ती हुए अभिषेक मल्हान, बहन प्रेरणा ने कहा- 'उसके लिए प्रार्थना करो..'

पीएम मोदी के नाम से वायरल हुआ फेक ट्वीट

सोशल मीडिया पर जो ये ट्वीट वायरल हो रहा है कि इसे एल्विश यादव के किसी फैन से एडिट किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक तौर पर बिग बॉस या एल्विश यादव से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं किया है। बिग बॉस फिनाले में एल्विश यादव और फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। हालांकि फिनाले में अभिषेक नजर नहीं आएंगे। उन्हें तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited