YRKKH Spoiler 14 December: यमराज से अरमान के प्राण छीनकर लाएगी अभिरा, रूही के बच्चे की बनेगी दूध मां
YRKKH Spoiler 14 December: स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज देखने को मिलेगा कि अरमान की जान खतरे में पड़ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अभिरा अब रूही के बच्चे की दूध मां बनने वाली है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए आज क्या होने वाला है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 14 December
YRKKH Spoiler 14 December: राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखने को मिलेगा कि सदमे के चलते अभिरा कुछ भी खाने से मना कर देती है।गोएनका परिवार पूरी कोशिश करता है की अभिरा खाना खा लें लेकिन सारी कोशिशें नाकाम हो जाती है। इस दौरान अभीर जैसे ही डॉक्टर को अभिरा को ड्रिप लगाने के लिए कहते है वो भाग जाती है। घर के बाहर अरमान को देख अभिरा शांत हो जाती है और गाड़ी में दक्ष से जुड़ा सारा सामान अपने साथ ले जाती है। लगातार सुबह से अभिरा को कोर्ट से केस लड़ने के लिए फोन आ रहे होते हैं। ऐसे में अभिरा कोर्ट जाकर केस लड़ने का फैसला करती है।
समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे देखने को मिलेगा कि रूही अपने बच्चे को संभालने में नाकामयाब हो रही है। इसी के साथ वो दक्ष को दूध भी नहीं पिला पाती है जिसे देख रोहित उसे फॉर्मूला पिलाने का जोर देता है। इस कारण रूही और रोहित के बीच जमकर बहस होती है। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के दौरान अभिरा की ब्रेस से दूध निकल जाता है जिसके कारण उसके कपड़े खराब हो जाते हैं। अभिरा को मुश्किल में देख अरमान चुपके से अपना कोर्ट अभिरा को दे देता है ताकि वो केस लड़ सके।
रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) स्टारर सीरियल में हंगामा यहीं खत्म नहीं होता अभिरा को मनाने के लिए पोद्दार खानदान की सभी महिलाएं गोएनक हाउस पहुंच जाती है। ऐसे में दोनों परिवार के बीच खूब बहस बाजी होगी। अपने कैबिन में कागज समेट ने के चक्कर में अरमान का सिर टेबल पर जा लगता है जिसके कारण वो बेहोश हो जाता है। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण अरमान की हालत नाजुक होती है और इस बात का एहसास अभिरा को होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited