Allu Arjun Arrest: जेल में रात काटकर घर लौटे Allu Arjun ने पत्नी और बेटे को लगाया गले, VIDEO देख इमोशनल हो रहे हैं फैंस
Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में हुई भगदड़ के मामले में जमानत मिल गई है। जिसके बाद अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अपने बंजारा हिल्स स्थित आवास पर लौट आए हैं। इस बीच अब बेटे और पत्नी को गले लगाते हुए अल्लू अर्जुन का वीडियो वायरल हो रहा है।
Allu Arjun Hugs his son and wife
Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी से हर कोई हैरान रह गया है। बीते दिन हैदराबाद के संख्या थिएटर्स में हुए भगदड़ के मामले में एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक हफ्ते के भीतर ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। हालांकि पुष्पा 2 की रिलीज के साथ ही एक दुखद घटना भी हो गई। 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई। जिस वजह से एक महिला की दुखद मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं। यह भी पढ़ें- India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
इसी मामले में बीते दिन एक्टर को गिरफ्तार किया गया था, एक रात जेल में बिताने के बाद अब अल्लू अर्जुन को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह अपने बंजारा हिल्स स्थित आवास पर लौट आए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे और पत्नी को लगे लगाते दिख रहे हैं।
जेल से बाहर आकर अल्लू अर्जुन ने बेटे-पत्नी को लगाया गलेअल्लू अर्जुन का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका बेटा दौड़ते हुए आता है और पिता अल्लू अर्जुन को गले लगा लेता है। इसी के साथ ही उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी वहां मौजूद होती हैं और अपने पति का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें गले से लगाती हैं।
वहीं इस घटना के बारे में बोलते हुए, अल्लू अर्जुन ने कहा, 'मैं सभी को धन्यवाद देता हूं, यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी, जो कुछ भी हुआ हमें बेहद खेद है, हम परिवार के साथ हैं। ऐसा कभी किसी के साथ नहीं हुआ, मैं हर तरह से परिवार का सपोर्ट करने के लिए मौजूद हूं, मैं सभी का आभारी हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Paatal Lok Season 2 Review: धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत, क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट?
Harshad Chopda नए शो के साथ TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, फैंस की खुशी सातवें आसमान के पार
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Shahid Kapoor ने दिया रिएक्शन, बोले 'मुंबई जैसे शहर में ये सब...'
Deva Trailer Fans Reaction: कॉप माफिया बनकर शाहिद कपूर मचाएंगे धमाल, ट्रेलर को बमफाड़ बता रहे हैं फैंस
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान ने बेड से उठकर की वॉक, तैमूर ने अब्बा को दिया सहारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited