Anupama Spoiler Alert: वनराज फिर से अनुपमा को ठहराएगा दोषी, अनुज लाएगा पाखी को सही सलामत घर

Anupama Spoiler: टीवी शो अनुपमा में काफी इमोशनल ट्रैक चल रहा है। पाखी के गायब होने के बाद अनुपमा का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं, वनराज भी पाखी को लेकर काफी परेशान है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर पाखी है कहां? वहीं, पुलिस अनुज को बताती हैं कि उन्हें कार एक्सीडेंट में एक लड़की की डेड बॉडी मिली है।

anupamaa

Anupamaa Spoiler (credit Pic: Instagram)

Anupama Spoiler: अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में हमने देखा कि पाखी के गायब होने से पूरा परिवार परेशान है। सबको चिंता है कि आखिर पाखी गई कहां? वनराज हमेशा की तरह पाखी के इस कदम के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराता है। वनराज और अनुपमा को इस तरह से लड़ते देखकर अनुज बीच में आता है। अनुज कहता है कि ये वक्त एक- दूसरे से लड़ने का नहीं। पाखी को मिलकर ढूंढने का है। तभी अनुज के पास पुलिस का फोन आता है कि एक लड़की का कार एक्सीडेंट हुआ है।

ये भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office Collection Day: सनी पाजी की गदर 2 की कमाई पर जवान ने लगाया ब्रेक, 29वें दिन कमाए इतने करोड़

अनुज देखने के लिए जाता है कि कहीं वो लड़की पाखी तो नहीं है। घर में समर, किंजल और तोषू पाखी के इस तरह से गायब होने से परेशान है। अनुपमा समर से कहती हैं कि अनुज को कॉल करें। अनुज का भी कुछ पता नहीं चलता है। अनुपमा पाखी के बाद अनुज के नहीं मिलने से परेशान हो जाती है।

पाखी को घर लाएगा अनुज

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज पाखी को सही सलामत घर वापस ले आएगा। पाखी के साथ आखिर क्या हुआ? उसे रोमिल या अधिक किसने कॉल किया था। इन सभी ट्विस्ट को देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पाखी के आने के बाद पूरा परिवार खुशी से कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार मनाएगा। छोटी और अनुपमा मिलकर एक प्यारा सा डांस परफॉर्मेंस देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited