Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Yash-Kiara Look leaked from Toxic Movie: टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ फिल्म टॉक्सिक (Toxic) की लेटेस्ट पिक्स लग गई हैं, जिनमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) यश की अपकमिंग मूवी टॉक्सिक की शूटिंग करती दिख रही हैं। फैंस कियारा आडवाणी का लुक काफी पसंद आ रहा है और वो उनकी यश के संग जोड़ी देखने के लिए उत्साहित हैं।
Toxic Set Pics
Yash-Kiara Look leaked from Toxic Movie: साउथ कलाकार यश (Yash) ने अपनी नई फिल्म टॉक्सिक (Toxic) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म टॉक्सिक के सेट पर इस वक्त कियारा सीन्स शूट कर रही हैं, जहां से टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ एक्लक्लूसिव पिक्स लग गई हैं। इन पिक्स में कियारा आडवाणी टॉक्सिक की कॉस्ट्यूम में ही नजर आ रही हैं। दर्शकों को फिल्म टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ कियारा के लुक काफी पसंद आ रहा है। इन पिक्स को देखने के बाद फैंस का कहना है कि यश-कियारा की जोड़ी टॉक्सिक में आग लगाने के लिए तैयार है।
पहली बार साथ में काम कर रहे हैं यश-कियारा आडवाणी
केजीएफ सीरीज के बाद यश ने टॉक्सिक फिल्म (Toxic Movie) करने का मन बनाया है। इस फिल्म को फाइनल करने से पहले यश ने काफी वक्त लिया था। फिल्म टॉक्सिक के लिए पहले करीना कपूर का नाम सामने आ रहा था लेकिन बाद में मेकर्स ने इसके लिए कियारा आडवाणी को साइन किया। कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सफल हसीनाओं में से एक हैं, जिन्हें दर्शक पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। मेकर्स को उम्मीद थी कि कियारा आडवाणी को यश के साथ दर्शक पसंद करेंगे, जो पूरी होती दिख रही है। टॉक्सिक के सेट से लीक हुई पिक्स में यश-कियारा की जोड़ी जबरदस्त लग रही है।
केजीएफ 2 के बाद यश से दर्शकों को हैं बहुत सारी उम्मीदें
केजीएफ 2 (KGF 2) बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी, जिसके बाद से ही दर्शकों को टॉक्सिक से काफी सारी उम्मीदें हैं। फिल्म टॉक्सिक के लिए यश लुक्स में भी बदलाव कर रहे हैं ताकि दर्शकों को केजीएफ वाली फील न आए। यश की मेहनत कितनी सफल होती है, यह तो टॉक्सिक के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। वैसे आपको यश-कियारा के लीक हुए लुक्स कैसे लगे, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Deva Trailer: शाहिद कपूर का चेहरा गुस्से से हुआ लाल , सबकी फिरकी बनाने इस दिन आ रहा है 'देवा' का ट्रेलर
रूपाली गांगुली ने खोलकर रखी फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, कास्टिंग काउच से परेशान होकर भागी थी वापिस
सुहाना-खुशी से कंपेयर करने पर राशा थडानी ने दिया मजेदार जवाब, खुद को बताया कच्चा खिलाड़ी
'पाताललोक' फेम जयदीप अहलावत के पिता का निधन, दिल्ली निकले एक्टर
Bigg Boss 18: करण की पीठ पीछे कमेंटबाजी कर दोस्ती का जाप कर रहे थे विवियन डीसेना, पोल खुलते ही उड़ी हवाइयां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited