VIDEO : Jawan फिल्‍म के 'चलेया' सॉन्‍ग पर लड़की ने किया हूबहू डांस, देखकर SRK भी हो जाएंगे फैन

Jawan Chaleya Song Viral Video : प्रसिद्ध तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित, 'जवान' 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की गई थी। बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म का जलवा अब भी बरकरार है। फिल्‍म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति सहित कई स्टार कलाकार भी हैं।

​Jawan Chaleya Song Viral Video, Jawan Film Box Office Collection, Chaleya Viral Video, Sha Rukh Khan, Trending Viral Video

जवान के गाने पर लड़की का डांस (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)

Jawan Chaleya Song Viral Video : इन दिनों में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' का जलवा कायम है। किंग खान के फैन्‍स इंटरनेट पर फिल्म के गानों पर जमकर झूम रहे हैं। हाल ही में एक युवा लड़की द्वारा मूवी थिएटर के भीतर फिल्म के सुपरहिट ट्रैक 'चलेया' पर जोश के साथ थिरकते हुए एक वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। इस वायरल वीडियो में थिएटर की बड़ी स्क्रीन पर वीडियो चल रहा है और उसी तालमेल के साथ लड़की डांस कर रही है। हालांकि इसे वीडियो से लड़की ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। ये वीडियो @vaidehi_theperformer नामक अकाउंट से इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया था। वीडियो को पहले ही 105,000 से ज्‍यादा लाइक मिल चुके हैं। वायरल डांस को लेकर फैन्‍स ने लड़की के डांस की खूब तारीफ की है।

बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा कायम

प्रसिद्ध तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित, 'जवान' 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की गई थी। बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म का जलवा अब भी बरकरार है। फिल्‍म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति सहित कई स्टार कलाकार भी हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण की विशेष भूमिका है। दरअसल, 'जवान' एक मनोरंजक पिता-पुत्र की कहानी है जो शाहरुख खान द्वारा निभाए गए अपने मुख्य किरदार के माध्यम से विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को कुशलता से संबोधित करता है। फिल्म के कलाकारों में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, मुकेश छाबड़ा और संजय दत्त की कैमियो भूमिका भी शामिल है।

लोगों को भा गई 'जवान'

'जवान' रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसका निर्माण गौरी खान ने किया है, जबकि सह-निर्माण का श्रेय गौरव वर्मा को दिया गया है। फिल्‍म में शाहरुख खान को डबल रोल में नजर आए। फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) सहित कई स्थानों पर हुई। एकल संगीतकार के रूप में अपने बॉलीवुड डेब्यू में अनिरुद्ध रविचंदर ने 'जवान' के लिए एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीतमय पृष्ठभूमि तैयार की है, जिससे इसकी अपील और बढ़ गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited