सिर्फ वीकेंड पर शराब पीने वालों का लीवर इतना सड़ने लगता है ? Viral Photo देख आंखें फटी रह जाएंगी
Viral Photo: डॉ. फिलिप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नमस्ते। मैं बस एक 32 वर्षीय व्यक्ति के लीवर के अंदर का हिस्सा दिखाना चाहता था, जो केवल वीकेंड में शराब पीता है।' सोशल मीडिया पर डॉक्टर ने फोटोज भी शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं।
क्षतिग्रस्त हो चुका लीवर।
Viral Photo: डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। इन्होंने हाल ही में अपनी एक रिसर्च से सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डाल दिया है। इस रिसर्च ने शराब के सेवन के जोखिमों की चर्चा को जन्म दिया, भले ही वह कम से कम मात्रा में ही क्यों न हो। 32 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी के लीवर को दर्शाने वाली तस्वीरों ने शराब पीने के दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में चिंता पैदा कर दी, खासकर उन लोगों में जो कभी-कभार ही शराब पीते हैं। डॉ. फिलिप ने दो तस्वीरें शेयर कीं , जिसमें से एक ऐसे व्यक्ति का लीवर था जो सप्ताह में सिर्फ़ एक बार शराब पीता है और दूसरी फोटो में उसकी पत्नी का स्वस्थ लीवर दिखाया गया है। जिसने पति की जान बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा दान कर दिया। वीकेंड में शराब पीने वाले इस व्यक्ति का लीवर बहुत ज़्यादा सड़ चुका था। उस व्यक्ति का लीवर पहले स्वस्थ था बाद में ये काला पड़ गया था और सड़ चुका गया था, जबकि उसकी पत्नी का लीवर गुलाबी और स्वस्थ दिखाई दे रहा था।
'वीकेंड में एक बार शराब पीना भी खतरनाक'
डॉ. फिलिप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नमस्ते। मैं बस एक 32 वर्षीय व्यक्ति के लीवर के अंदर का हिस्सा दिखाना चाहता था, जो केवल वीकेंड में शराब पीता है और उसकी पत्नी का स्वस्थ डोनर लीवर जो उसे मिला है वह उसे अपनी छोटी बेटी को बड़ा होते देखने के लिए जीवित रहने में मदद करेगा।' ये पोस्ट उस वक्त वायरल हो गई जब इसे पढ़ने के बाद यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई। दरसअल, दोनों लीवर में अंतर देखने के बाद डॉक्टर भी चौंक गए। इसके बाद डॉ. फिलिप ने अपने फॉलोवर्स को शराब के सेवन के संभावित खतरों के बारे में चेतावनी दी, भले ही वो कम मात्रा में क्यों न हो। उन्होंने कहा कि, वीकेंड में एक बार शराब पीने से भी लीवर के स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
कैंसर को जन्म दे सकती है शराब
कई लोगों की अवधारणा होती है कि, महीने में एक बार या सिर्फ वीकेंड पर शराब पीना खतरनाक नहीं होता है। जबकि, जानकार कहते हैं कि, शराब का कभी-कभार सेवन भी लीवर के स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो, जब लीवर द्वारा शराब को पचाया किया जाता है तो यह कैंसर पैदा करने वाले उप-उत्पादों का उत्पादन कर सकता है जो समय के साथ लीवर के ऊतकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: सूट-बूट में अंकल ने ढोल पर लगाए ऐसे ठुमके, देखकर लोग बोले- 'ये है असली हिंद का सितारा'
Video: इटली की पीएम मेलानी के सामने अचानक घुटने के बल बैठ गए ये प्रधानमंत्री, फिर जो हुआ देखकर चौंक गई दुनिया
लड़की ने स्कैमर के साथ कुछ ऐसे खेला खेल, फोन काट फरार हुआ स्पैम कॉलर, यूजर्स बोले - दीदी खेल गईं
Viral Post: 'हर थार के लिए एक बोलेरो है!' लापरवाह ड्राइवरों को जयपुर पुलिस ने कुछ इस तरह सिखाया सबक
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लाखों कमाने के कुछ वायरल आईडिया, लड़कों ने बताया मोटी कमाई करने का अनोखा तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited