Ajab Gajab : पांच पैर और दो पूंछ लेकर पैदा हुआ ये अनोखा कुत्ता, कुदरत का करिश्मा देख पब्लिक भी सन्न
Ajab Gajab : कुत्ते का अतिरिक्त पैर और पूंछ उसकी रीढ़ के पास, उसके पेट के बगल में स्थित है, उसकी दो योनियां और दो गुदाद्वार हैं। बताया गया है कि, मिया अपने आनुवंशिक बीमारी के कारण दस्त और कब्ज से पीड़ित है।
पांच पैर वाला अनोखा कुत्ता।
Ajab Gajab : प्रशांत तट के कोस्टा रिका स्थित पुंटारेनास में पांच पैरों और दो पूंछों के साथ एक अनोखे कुत्ते के बच्चे ने जन्म लिया है जिसे देखने के बाद आश्रय स्थल के लोग सन्न रह गए। कुत्ते के बच्चे के मूल मालिकों ने कहा कि वे उसके इलाज कराने में असमर्थ थे। हालांकि, रेस्क्यू सेंटर वालों ने इस अनोखे कुत्ते का नाम मिया रखा है और सेंटर के लोगा उसकी रिकवरी का रेाज अपडेअट देते हैं। उन्होंने एक कटोरे से पानी पीते हुए Puppy की एक क्लिप शेयर किया। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्ते का अतिरिक्त पैर और पूंछ उसकी रीढ़ के पास, उसके पेट के बगल में स्थित है, उसकी दो योनियां और दो गुदाद्वार हैं। बताया गया है कि, मिया अपने आनुवंशिक बीमारी के कारण दस्त और कब्ज से पीड़ित है।
कैसास कुना संस्था कर रही इलाज
मिरर की रिपोर्ट के हवाले से कैसास कुना के संस्थापक शेरोन सोलानो ने कहा है कि, 'ऐसे कुत्ते उत्परिवर्ती होते हैं और ये बीमारी ऐसे Puppies को कुछ असुविधा का कारण बनती है। हालांकि, कैसास कुना वित्तीय मदद मांग रहा है ताकि जीव की सर्जरी हो सके।' रेस्क्यू सेंटर ने कहा है कि, 'पशुचिकित्सकों को पहले कुत्ते की स्थिति को पूरी तरह से समझने के लिए एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड करना होगा। मिया के सभी भाई-बहन सामान्य रूप से पैदा हुए थे और उन्हें पहले ही स्थानीय परिवारों ने गोद ले लिया था।'
भारत में ऐसे केस आ चुके
भारत में यूपी के सुल्तानपुर में पिछले साल नवंबर में एक किसान की बकरी ने साइक्लोप्स आंखों वाले एक बच्चे को जन्म दिया था। बकरी का जन्म उसके माथे के बीच में दो बड़ी आंखों के साथ हुआ था और उसकी एक पलक के नीचे दो आंखें थीं। इस दुर्लभ घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। तब बकरी के मालिक उमेश मराठा ने बताया था कि पहली बार उन्होंने उत्परिवर्तित बकरी जैसा कुछ देखा है। वहीं, इस बीच, पिछले साल सितंबर में फिलीपींस में, ऐसे सूअर के बच्चे का जन्म हुआ था। उसके माथे पर हाथी जैसी सूंड थी। था। ये प्राणी नीग्रोस द्वीप के गैहित में 12 बच्चों के एक समूह में पैदा हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Brain Test: दोनों तस्वीरों में छिपे हैं कम से कम 3 अंतर, मगर नजरों का बादशाह भी नहीं ढूंढ पाएगा
Video: दूल्हे को बारात में नहीं मिली घोड़ी तो बारातियों ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Optical Illusion: अल्लू अर्जुन की भीड़ में कहां खो गया है पुष्पा, तेज नजर वालों को ही आएगा नजर
पत्नी के पुतले के साथ शख्स ने मनाई तलाक पार्टी, फंक्शन के लिए छपवाया बैनर, देखें मजेदार वीडियो..
नहाते समय ठंड से बचने के लिए शख्स ने पानी में ही जला दी आग, नजारा देख हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited