Helicopter Service in Uttarakhand: ऊंचे पहाड़ों पर घूमने के शौकीनों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड के इन हिल स्टेशंस के लिए शुरू हुई 'सस्ती' उड़ान सेवा

Helicopter Service in Uttarakhand: उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशंस मुनस्यारी, चंपावत, पिथौरागढ़ में अब आप आसानी और जल्दी से पहुंच सकेंगे। हल्द्वानी से कुमाऊं के फेमस हिल स्टेशंस मुनस्यारी, चंपावत, पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं।

Munsiyari, ​Helicopter Service in Uttarakhand, Uttarakhand Hill Stations

Helicopter Service in Uttarakhand: उत्तराखंड के इन हिल स्टेशंस के लिए शुरू हुई 'सस्ती' उड़ान सेवा।

Helicopter Service in Uttarakhand: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) को देवभूमि भी कहा जाता है। उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण राज्य है। यहां आपको सबसे ज्यादा मंदिर (Hindu Temples) और हिल स्टेशंस (Hill Stations) देखने को मिलेंगे। उत्तराखंड के हिल स्टेशंस (Uttarakhand Hill Stations) काफी ज्यादा सुंदर हैं। यहां के कई हिल स्टेशंस ऐसे भी हैं, जो काफी ज्यादा दूर और ऊंचाई पर हैं। लंबी दूरी और ज्यादा समय के चलते कई टूरिस्ट (Tourist) यहां नहीं जा पाते हैं, लेकिन अब यहां पहुंचना (Travel) आसान हो गया है।

मार्च में पत्नी संग घूमें मिजोरम की सुंदर-सुंदर जगह, आईआरसीटीसी के 6 दिन के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए

अब आप उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशंस मुनस्यारी, चंपावत, पिथौरागढ़ में आसानी और जल्दी से पहुंच सकेंगे। हल्द्वानी से अब कुमाऊं के फेमस हिल स्टेशंस मुनस्यारी, चंपावत, पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से इस हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों को जोड़ने और लोगों को आने-जाने हेतु सुविधा प्रदान करने में सक्षम तो होगी ही, साथ ही इमरजेंसी के समय राहत और बचाव कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक प्रभावी माध्यम भी साबित होगी।

हेली सेवा के शुरू होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

हवाई सेवा संचालन करने वाली हेरिटेज एविएशन के मुताबिक 7 सीटर हेलीकॉप्टर रोज 2 उड़ानें हल्द्वानी से शुरू करेगा। अगर बात किराए की करें तो हल्द्वानी से चंपावत का किराया 2,500 रुपए, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का 3,000 रुपए और हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया 3,500 हजार रुपए रखा गया है। हेली सेवा के शुरू होने से अब यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुनस्यारी, चंपावत, पिथौरागढ़ में घूमने की कई सारी ऐसी-ऐसी जगह हैं, जो स्वर्ग जैसी सुंदर हैं। यहां आने पर आपको जन्नत जैसी फील देखने को मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited