वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले लक्ष्य सेन का बड़ा बयान, कहा- इसको रखना होगा जारी
World Championships, Lakshya Sen:भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी की नजर एक बार फिर मेडल पर है। 21 साल के युवा शटलर की नजर 21 अगस्त से डेनमार्क के कोपेनहेगन में होने वाली टूर्नामेंट में फिर से मेडल जीतने में सफल रहने पर है। इस मुकाबले से पहले लक्ष्य ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
लक्ष्य सेन। (फोटो- Lakshya Sen Twitter)
World Championships, Lakshya Sen: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का लक्ष्य एशियाई खेलों में पहला पदक जीतना और विश्व रैंकिंग में चोटी के पांच खिलाड़ियों में जगह बनाना है लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता अपनी हाल की शानदार फॉर्म जारी रखकर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना है। सेन ने खराब दौर से गुजरने के बाद हाल में लय हासिल करके जुलाई में कनाडा ओपन में खिताब जीता और इसके बाद अमेरिकी ओपन और जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे।
अल्मोड़ा के रहने वाले इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने 2021 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और उन्हें उम्मीद है कि वह 21 अगस्त से डेनमार्क के कोपेनहेगन में होने वाली प्रतियोगिता में फिर से पदक जीतने में सफल रहेंगे। सेन ने यहां भारतीय बैडमिंटन संघ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के उद्घाटन के मौके पर पीटीआई से कहा,‘विश्व चैंपियनशिप में केवल एक सप्ताह का समय बचा है और मुझे लगता है कि मैंने जो पिछले टूर्नामेंट खेले हैं उनसे वास्तव में मुझे मदद मिलेगी।’
उन्होंने कहा,‘मेरी तैयारियां अच्छी चल रही हैं। पिछले कुछ टूर्नामेंट में मेरी फॉर्म अच्छी रही लेकिन अब भी कुछ नई चीजें सीखने और सुधार करने की गुंजाइश है। मैंने हाल में कुछ अच्छे मैच खेले हैं और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलेगा।’ सेन ने कहा,‘अगले एक सप्ताह या 10 दिन में मैं वास्तव में अच्छा अभ्यास और उसके बाद विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’
एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे और सेन का लक्ष्य इन खेलों में पदक जीतना है। उन्होंने कहा,‘यह वास्तव में बड़ी प्रतियोगिता है जो चार साल में एक बार आयोजित की जाती है इसलिए यह विशेष है। मैं इस तरह की बड़ी प्रतियोगिताओं में दो बार खेला हूं। मैंने युवा ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था इसलिए सभी खिलाड़ियों से मिलना और अलग खेलों को देखना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा।’
सेन ने कहा,‘इसलिए मैं एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं लेकिन अभी मेरी पहली प्राथमिकता विश्व चैंपियनशिप है और उसके बाद हम एशियाई खेलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’ सेन विश्व रैंकिंग में अभी 11वें नंबर पर हैं और उनका लक्ष्य अगले साल तक चोटी के पांच खिलाड़ियों में शामिल होना है। उन्होंने कहा,‘मैं जल्द ही अपने को विश्व के चोटी के आठ खिलाड़ियों में देखना चाहता हूं और मेरा लक्ष्य ओलंपिक क्वालीफिकेशन समाप्त होने तक शीर्ष पांच खिलाड़ियों में जगह बनाना है। लेकिन मुझे कई टूर्नामेंट में खेलना है और मेरी प्राथमिकता बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज करना है। इससे रैंकिंग में अपने आप ही सुधार होगा।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WPL 2025 Auction: कौन हैं 19 गुनी कीमत पर नीलाम होने वाली मुंबईया गर्ल ? पिछले सीजन रही थीं ओनसोल्ड
WPL 2025 Auction: कौन हैं 16 साल की जी कमलिनी, जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 गुनी कीमत पर किया अपनी टीम में शामिल
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- छोटे बदलाव से निपटना काफी मुश्किल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 405 रन, गंवाया 7 विकेट
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने की घातक गेंदबाजी, इंग्लिश टीम को 150 रन के अंदर समेटा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited