आईसीसी ने घोषित की टी20 विश्व कप 2022 की सर्वश्रेष्ठ टीम, इन दो भारतीय को जगह
ICC T20 World Cup 2022 most valuable team: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप 2022 की तमाम टीमों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनते हुए सबसे मूल्यवर्धित टीम का चयन किया है। इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों की जगह मिली है। टी20 विश्व कप 2022 का विजेता इंग्लैंड बना है।
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली (AP)
भारत के स्टार बल्लेबाज और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली तथा सूर्यकुमार यादव को सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की ‘सबसे मूल्यवर्धित टीम’ में शामिल किया गया। कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तथा 98.66 के बेहतरीन औसत से 296 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाकर अपने अभियान की शुरुआत की जिससे भारत ने यह रोमांचक मैच चार विकेट से जीता था।
कोहली ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64, नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 50 रन बनाए और खुद को वर्तमान समय के सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक साबित किया। भारत के सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे।
संबंधित खबरें
सूर्यकुमार ने तीन अर्धशतक जमाए। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में नाबाद 51, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 68 और जिंबाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में केवल 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की यादगार पारियां खेली। उनका स्ट्राइक रेट 189.68 रहा। भारत के एक अन्य खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की खिताबी जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा,‘‘छह टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 की सर्वाधिक मूल्यवर्धित टीम में शामिल किया गया है।’’ चैंपियन इंग्लैंड की टीम से कप्तान, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर, उनके साथी सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और तेज गेंदबाज सैम कुरेन को इस टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और जिंबाब्वे के सिकंदर राजा को बल्लेबाजी क्रम में पांचवें और छठे स्थान पर रखा गया है। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान मध्यक्रम में शामिल अन्य बल्लेबाज हैं। सैम कुरेन और दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्किया को आठवें और नौवें स्थान पर रखा गया है। कुरेन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था। उनके साथी गेंदबाज मार्क वुड और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी टीम में शामिल किया गया है।
टीम बल्लेबाजी क्रम में: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम कुरेन, एनरिक नोर्किया, मार्क वुड, शाहीन शाह अफरीदी। 12वें खिलाड़ी हार्दिक पंड्या।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
WPL Auction 2025: खत्म हुई डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की नीलामी, ऐसा है पांचों टीमों का दल
WPL 2025 Auction: कौन हैं 19 गुनी कीमत पर नीलाम होने वाली मुंबईया गर्ल ? पिछले सीजन रही थीं ओनसोल्ड
WPL 2025 Auction: कौन हैं 16 साल की जी कमलिनी, जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 गुनी कीमत पर किया अपनी टीम में शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited